Movie prime
Ad

भोजपुरी फिल्म कलाकंद का रोमेंटिक सॉन्ग तोहसे बात ना करब नहीं भेट करब हो हुई रिलीज...है।

Ad

 
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। भोजपुरी फिल्म कलाकंद में एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ और एक्ट्रेस रचना यादव पर फिल्माया गया न्यू सॉन्ग 'तोहसे बात ना करब नहीं भेट करब हो' रिलीज हो गया है। इसे वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया है। गाने में निरहुआ अपनी प्रेमिका का मनान के लिए जतन करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं प्रेमिका रचना उनसे बात करने को भी तैयार नहीं हो रही। कुछ ऐसी ही खट्टी-मीठी नोकझोक से भरपूर है कलाकंद का यह गाना जो दर्शकों को अपनी ओर खींच रहा है। फ़िल्म का ट्रेलर पहले ही लांच कर दिया गया है। जल्द ही फ़िल्म भी दर्शकों के बीच होगी।

Ad
Ad

दर्शकों को लुभा रहा रोमैंटिक सॉन्ग

इस रोमांटिक ट्रैक 'तोहसे बात ना करब नहीं भेट करब हो' को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जाता है। इसे सिंगर शिल्पी राज और विजय चौहान ने साथ मिलकर गया है। वहीं इसको यादव राज ने लिखा है, इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है। गाने में रचना अपने प्रेमी निरहुआ से कहती है कि 'तोहसे बात न करब न ही भेंट करब हम, अब तोहरा नहीं कभी वेट करब हम।' सॉन्ग में दोनों का लुक भी काफी शानदार है। फिल्म 'कलाकंद' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से यू/ए सर्टिफिकेट मिल चुका है।

Ad
Ad

फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और लव ट्राएंगल का तड़का

अभिनेत्री रचना यादव ने बताया कि, फि ट्रेलर पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है। जिसे काफी सराहना मिली है और काफी पसंद भी किया गया है। फिल्म का नाम जितना यूनिक है उतनी ही यूनिक इसकी कहानी है, क्योंकि दर्शकों को फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और लव ट्राएंगल देखने को मिलने वाला है। फिल्म मनोरंजन से भरपूर है। यह एक पारिवारिक फिल्म होगी, जिसमें इमोशन, मस्ती और कॉमेडी सबकुछ देखने को मिलेगा. वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी के बैनर तले बनी 'कलाकंद' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक संतोष मिश्रा है।

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB