Movie prime
Ad

मिर्जामुराद में कार की टक्कर से दादा की मौत, दादी व 8 माह का नाती गंभीर-गांव में मचा कोहराम

जोगियापुर में इलाज के लिए जा रहे दंपती और नाती को पीछे से तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर; चालक कार छोड़ फरार, ट्रामा सेंटर में जिंदगी की जंग लड़ रही दादी

Ad

 
Mirzamurad News
WhatsApp Group Join Now

Ad

रिपोर्ट- दीपक गुप्ता 

मिर्जामुराद। क्षेत्र के जोगियापुर गांव के पास कपसेठी-कछवा मार्ग पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इलाज के लिए जा रहे दादा-दादी और उनके 8 माह के नाती को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दादा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दादी और मासूम नाती गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक मौके से फरार हो गया।

Ad
Ad
Ad

जानकारी के अनुसार, संतलाल यादव (60 वर्ष) पुत्र स्व. रघुनाथ यादव निवासी जोगियापुर, अपनी पत्नी राधा देवी और 8 माह के नाती वैभव को लेकर मोपेड से कछवा रोड स्थित एक निजी अस्पताल जा रहे थे। सुबह कपसेठी की ओर से आ रही कार ने पीछे से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

Ad

सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने संतलाल यादव को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी राधा देवी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं 8 माह के वैभव का इलाज सीएचसी में जारी है।

Ad

हादसे के बाद कार चालक कार वहीं छोड़कर फरार हो गया। पुलिस कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुट गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई और लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की। सूचना पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव, एसडीएम राजातालाब, और पुलिस टीम ने लोगों को समझाकर सड़क खाली करवाया।

परिजनों के अनुसार, संतलाल यादव खेती-किसानी का काम करते थे। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। गांव में मातम पसरा हुआ है।
 

Ad