Movie prime
Ad

10 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाली ऋचा भार्गव सोनीपत से गिरफ्तार, पति शरद भार्गव पहले से जेल में

व्यापारियों से धोखाधड़ी कर सोनीपत में जी रहे थे आलीशान जिंदगी, वाराणसी पुलिस ने दबोचा, कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे
 

Ad

 
richa bhargav
WhatsApp Group Join Now

Ad

धोखाधड़ी करने वाले दंपति पर होगी गैंगस्टर की कार्रवाई 

डीसीपी काशी जोन ने घोषित किया था 15 हजार का इनाम

डीसीपी क्राइम ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार नगद इनाम देने की घोषणा की

वाराणसी,भदैनी मिरर| व्यापारियों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर फरार चल रही शातिर महिला ऋचा भार्गव को पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले उसका पति और मुख्य आरोपी शरद भार्गव को लंका पुलिस जेल भेज चुकी है। दोनों पर अलग-अलग व्यापारियों से 10 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप है।

Ad
Ad
Ad

इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी ने किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्ता ऋचा भार्गव को ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लाया जा रहा है, जहां उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

 

कैसे दिया गया धोखाधड़ी को अंजाम

प्रेस नोट के अनुसार, 24 नवंबर 2025 को घनश्याम प्रसाद चौधरी ने थाना चौक में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह शर्थक वाणिज्य इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि हैं, जो कागज के थोक व्यापार से जुड़ी एक प्रतिष्ठित फर्म है।
ऋचा भार्गव और शरद भार्गव ने अपनी विभिन्न फर्मों के माध्यम से उनकी कंपनी से व्यापार किया। शुरुआत में भरोसा जीतने के बाद, धीरे-धीरे 35 लाख रुपये का बकाया कर लिया। जब भुगतान की मांग की गई तो दोनों लगातार टालमटोल करते रहे।
कुछ समय बाद आवेदक को जानकारी मिली कि दम्पती ने अचानक अपने सभी कार्यालय और आवास पर ताला लगाकर शहर छोड़ दिया है। मोबाइल फोन भी बंद हो चुके थे। जांच में सामने आया कि इसी तरह दोनों ने कई व्यापारियों से करोड़ों रुपये का माल और नकदी हड़प ली थी।

Ad

किन फर्मों से की गई ठगी

आवेदन के अनुसार, अलग-अलग फर्मों के माध्यम से की गई धोखाधड़ी की गई। धनलक्ष्मी ट्रेडर्स से ₹13,25,880, ऋतु कंप्यूटर एवं स्टेशनर्स से ₹10,34,550
और दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी से ₹11,39,266 यानी कुल ₹34,99,696 (लगभग 35 लाख रुपये) की धोखाधड़ी की गई है। 

Ad

होगी गैंगस्टर की कार्रवाई 

गिरफ्तार ऋचा के ऊपर थाना चौक में दो मुकदमों के आलावा थाना चेतगंज में 3 मुकदमें और लंका में एक केस दर्ज है। डीसीपी क्राइम ने बताया कि गिरफ्तार दम्पति के ऊपर अब गैंगचार्ट तैयार कर धोखाधड़ी से अर्जित संपत्ति का जब्तीकरण किया जायेगा। 
 
 सोनीपत में जी रहे थे ऐश की जिंदगी

डीसीपी ने बताया कि पहले ही जेल जा चुके शरद भार्गव और उसकी 15 हजार की इनामिया पत्नी ऋचा भार्गव हरियाणा के सोनीपत में आलीशान फ्लैट में मौज कर रहे थे। वह करीम रेस्टोरेन्ट टीडीआइ मॉल में फ्रेंचाइजी लेकर संचालित कर रहे थे। लंका पुलिस ने 19 अक्टूबर को सोनीपत जाकर शरद भार्गव को गिरफ्तार कर वाराणसी लायी और उसे जेल भेज दिया था। लेकिन उसकी पत्नी ऋचा भार्गव तब से फरार थी। बताया कि शरद वित्तीय धोखाधड़ी गिरोह का सरगना है।

Ad