काशी में होगा राष्ट्रीय ठुमरी गायन प्रतियोगिता का आयोजन, रजिस्ट्रेशन शुरू




वाराणसी। काशी की प्रतिष्ठित सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था काशी कला कस्तूरी के तत्वावधान में आगामी 3 और 4 अप्रैल को अखिल भारतीय ठुमरी गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पहले दो दिनों में ही देश के आठ राज्यों से 39 प्रतिभागियों ने अपना नाम दर्ज करा लिया है। आयोजकों को उम्मीद है कि इस बार प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

संस्था की उपाध्यक्ष एवं उपशास्त्रीय गायिका सुचरिता गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित होगी—वरिष्ठ और कनिष्ठ। इसमें कुल ₹35,000 के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।
पुरस्कारों का विवरण:
वरिष्ठ वर्ग (21 वर्ष से अधिक आयु)
- प्रथम पुरस्कार– ₹11,000
- द्वितीय पुरस्कार – ₹6,000
- तृतीय पुरस्कार– ₹3,000
- तीन सांत्वना पुरस्कार – ₹1,100 प्रत्येक

कनिष्ठ वर्ग (21 वर्ष से कम आयु)
- प्रथम पुरस्कार– ₹5,100
- द्वितीय पुरस्कार– ₹3,000
- तृतीय पुरस्कार – ₹2,500
- तीन सांत्वना पुरस्कार– ₹1,100 प्रत्येक
सुचरिता गुप्ता के अनुसार, इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ठुमरी गायन की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाना और युवा गायकों को मंच प्रदान करना है। इच्छुक प्रतिभागी शीघ्र ही अपना पंजीकरण सुनिश्चित कर सकते हैं।



