श्री राम पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन, नुक्कड़ नाटक से ग्रामीणों को किया जागरूक




वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री राम पीजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड एजुकेशन में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का समापन कपिलधारा के धर्मशाला में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम 22 फरवरी 2025 से लेकर 28 फरवरी 2025 तक कपिलधारा धर्मशाला में चला। जिसमें स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने हिस्सा लिया। स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने स्वास्थ्य, स्वच्छता, नारी सशक्तिकरण, जल संरक्षण, प्रदूषण, अनुशासन, वृक्षारोपण एवं लैंगिक समानता से लेकर नुक्कड़ नाटक कर ग्रमीणो को जागरूक किया।


कार्यक्रम का संचालन शुभम तिवारी ने किया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ० रीना चटर्जी एसोसिएट प्रोफेसर, अंग्रेजी व अन्य विदेशी भाषा, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी व विशिष्ट अतिथि श्री सुनील तिवारी सदस्य कार्य समिति युवा मोर्चा, महाविद्यालय के प्रबंधक महेंद्र लाल जायसवाल, प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार सिंह एवं कला संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ नीलम जायसवाल उपस्थित रहीं।


कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में समझाया। कार्यक्रम में स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। जिसमें मुख्य रूप से डॅा ममता सोनी, डॉ० मोनिका जयसवाल, डॉ० भगवान दास, डॉ० वीरेंद्र गुप्ता एवं समस्त प्राध्यापक प्राध्यापिका एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।



