सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर डोमरी स्थित महिला महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
अध्यापकों और छात्राओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि, औषधीय पौधों का रोपण कर दिया हरियाली का संदेश
Oct 31, 2025, 17:14 IST
WhatsApp
Group
Join Now

वाराणसी। भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, राष्ट्र निर्माण के महान शिल्पकार और स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को शुक्रवार को वाराणसी के डोमरी (पड़ाव), रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाओं द्वारा सरदार पटेल और मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात सरदार पटेल के योगदान और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई।
कार्यक्रम में डॉ. प्रतिमा राय ने लौह पुरुष सरदार पटेल के जीवन और विचारों पर प्रकाश डाला। वहीं छात्राओं निधि शर्मा, अनु पटेल, इशिका, हुस्ना परवीन और नेहा ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए सरदार पटेल के योगदान को याद किया।



महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा ने वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से सरदार पटेल के प्रेरणादायी जीवन की झलकियां प्रस्तुत कीं।
कार्यक्रम का संचालन अंजलि विश्वकर्मा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन का दायित्व डॉ. अरुण कुमार दुबे ने निभाया।
सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय, जो जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया की पूर्व कुलपति रह चुकी हैं, ने शिक्षक–शिक्षिकाओं के साथ औषधीय उद्यान में पौधरोपण किया। इस अवसर पर नीम, अशोक, तुलसी, गिलोय जैसे विभिन्न औषधीय पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दीपक गुप्ता, डॉ. लक्ष्मी, सीमा मिश्रा, वैशाली पाण्डेय, नेहा सिंह, डॉ. सुप्रिया दुबे, मुकेश गुप्ता, सोफिया खानम सहित कई शिक्षक–शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित रहीं।
महाविद्यालय परिवार ने इस आयोजन के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और हरित पर्यावरण के संदेश को समाज तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया।



