Rana Sanga controversy: सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन, तोड़फोड़ करने वालों से हो क्षति की भरपाई




वाराणसी,भदैनी मिरर। पूर्वज राणा सांगा (Rana Sanga) को लेकर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद रामजी लाल सुमन (Ramji Lal Suman) में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता समर्थन में उतर गए है. शुक्रवार को लोहिया वाहिनी (Lohia Vahini) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपचंद्र गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. कहा कि समाजवादी पार्टी के अम्बेडकरवादी नेता रामजी लाल सुमन के घर पर जाकर तोड़-फोड़ करने व उनको चोट पहुँचाने के मंशा से घर में घुसे अपराधियों की गिरफ्तारी होनी चहिए.

शहर में थी सीएम की मौजूदगी
दीपचंद्र ने मीडिया को बताया कि उत्तर प्रदेश के राज्यसभा के सांसद वरिष्ठ समाजवादी एवं बहुजन समाज के चिन्तक रामजी लाल सुमन के घर में दिन दहाड़े पुलिस के मौजूदगी में कुछ अराजक तत्व तोड़-फोड़ किये जिसमें काफी क्षति हुई. ये घटना उस समय हुई जिस समय जनपद में मुख्यमंत्री मौजूद थे. भारतीय जनता पार्टी के डबल इंजन की सरकार प्रदेश में जीरो टालरेंस का दम्भ भरती है जब एक सांसद ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनमा का क्या हाल होगा.

कोर्ट में परिवाद दाखिल
करणी सेना के वाराणसी जिलाध्यक्ष अलोक सिंह ने बताया कि महापुरुष किसी विशेष जाति या संप्रदाय के नहीं होते. वह सबके होते है. ऐसे में सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा राणा सांगा ((महाराणा संग्राम सिंह) जैसे महापुरुषों को गद्दार बताने की हिमाकत जो सपा सांसद ने की है, उसको लेकर हमने परिवाद दाखिल किया है. कोर्ट ने उसे मंजूर कर लिया है. न्यायालय का जो आदेश होगा हम उसका पालन करेंगे.


