Movie prime
Ad

Rajatalab Bar Association Election: 5 पदों के लिए हो रहा मतदान, 14 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर

1818 अधिवक्ता तय करेंगे अध्यक्ष और महामंत्री समेत पदाधिकारियों का भविष्य, मतदान शाम 4:30 बजे तक
 

Ad

 
Rajatalab bar association
WhatsApp Group Join Now

Ad

रिपोर्ट- दीपक गुप्ता

वाराणसी, भदैनी मिरर| राजातालाब तहसील परिसर में मंगलवार सुबह से बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में मतदान चल रहा है। अध्यक्ष और महामंत्री सहित कुल पांच पदों के लिए 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 1818 अधिवक्ता मतदाता अपने वोट से करेंगे। वहीं मतदान को लेकर पुलिस की भी मुस्तैदी है। 

Ad
Ad
Ad

मतदान प्रक्रिया सुबह 9:30 बजे शुरू हुई, जो शाम 4:30 बजे तक चलेगी। चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और मतदान केंद्रों पर सुबह से ही भीड़ जुटने लगी।

किन पदों के लिए हो रहा है चुनाव

राजातालाब तहसील बार एसोसिएशन चुनाव में—

  1. अध्यक्ष पद – 3 प्रत्याशी
  2. वरिष्ठ उपाध्यक्ष – 2 प्रत्याशी
  3. कनिष्ठ उपाध्यक्ष – 2 प्रत्याशी
  4. महामंत्री – 5 प्रत्याशी
  5. संयुक्त सचिव (प्रशासन) – 2 प्रत्याशी

जबकि, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव (संगठन), आय-व्यय निरीक्षक, वरिष्ठ प्रबंध समिति के 4 सदस्य, कनिष्ठ प्रबंध समिति के 4 सदस्य इन पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं।

Ad

1818 मतदाता, COP कार्ड अनिवार्य

चुनाव समिति के सदस्यों विजय कुमार पांडेय, छेदी लाल यादव, नंद किशोर सिंह पटेल, अंकेश गिरी और विजय कुमार भारती ने बताया कि कुल मतदाताओं की संख्या 1818 है। इनमें- 281 आजीवन सदस्य, 1537 साधारण सदस्य है। मतदान के लिए सभी अधिवक्ताओं को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी COP (Certificate of Practice) कार्ड या प्रमाण पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य किया गया है। बिना COP कार्ड के मतदान की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Ad

मतदान के लिए बनाए गए 34 बूथ

चुनाव प्रक्रिया को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए कुल 34 मतदान बूथ 5 टेबल बनाई गई हैं।  टेबल नंबर-1 पर आजीवन सदस्य (क्रम संख्या 1 से 281 तक) और अन्य टेबलों पर साधारण सदस्य (क्रम संख्या 1 से 1537 तक) को मतपत्र वितरित किए जा रहे हैं।
चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए तहसील परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मतदान की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है।

इसके साथ ही टीवी स्क्रीन के माध्यम से लाइव मॉनिटरिंग भी की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पीएसी और पुलिस बल तैनात किया गया है।

बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

चुनाव समिति ने साफ किया है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को मतदान परिसर में प्रवेश या प्रचार की अनुमति नहीं दी जाएगी। मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और देर शाम तक चुनाव परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है।
 

Ad