Movie prime
Ad

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले बरेकाकर्मी, कहा-वंदेभारत ट्रेन का निर्माण हमारे यहां हो

डीएलडब्ल्यू मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं से मिले रेल मंत्री, सौंपा गया 16 सूत्रीय मांग पत्र 

Ad

 
railmantri
WhatsApp Group Join Now

Ad

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के अवसर पर दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आये थे रेल मंत्री

वाराणसी, भदैनी मिरर। दो दिवसीय काशी प्रवास के दूसरे दिन आज शनिवार को बरेका भ्रमण के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव डीएलडब्ल्यू मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं से मिले। डीएलडब्ल्यू मजदूर संघ ने उन्हें 16 सूत्रीय मांगपत्र उन्हें सौंपा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से खजुराहो वंदेभारत ट्रेन का उद्घाटन करने आये थे। इसी परिपेक्ष्य में रेलमंत्री का आगमन हुआ था। पीएम और रेलमंत्री बरेका परिसर में ही ठहरे थे। 

Ad
Ad
Ad

rail mantri

संघ की ओर से सौंपे गये मांगपत्र में प्रमुख रूप से बरेका में वंदेभारत ट्रेन का निर्माण करना, पदों के सरेंडर एवं स्थानांतरण पर तत्काल रोक लगाने, 2004 के पूर्व अप्रेंटिस प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में लाने, बरेका में कार्यरत टाइम कीपर के कैडर को अपग्रेडेशन का लाभ दिये जाने, लेखा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को पदोन्नति एवं अपग्रेडेशन पॉलिसी बरेका के अन्य विभागों की तरह लागू करने, प्रशासन भवन के सामने बंद पड़े रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर फुट ब्रिज बनाने, प्रशासन भवन के तीन गेटों में से दो गेटों को पूर्व की भाती खोले जाने, बरेका में होलीडे होम बनाने, सूर्य सरोवर पर पूर्व की भांति अंतिम संस्कार से संबंधित क्रिया कर्म करने, कृषक एक्सप्रेस को बनारस रेलवे स्टेशन से पूर्व की भाती संचालित करने, बरेका इंटर कॉलेज में स्थाई शिक्षकों की बहाली करने, हॉस्पिटल को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाए जाने, टाइप 2, टाइप 3 और टाइप 4 के क्वार्टरों की संख्या बढ़ाने की मांग के साथ अन्य मांग शामिल हैं।

Ad

ashwini vaishnav

डीएलडब्ल्यू मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल में बीआरएमएस संगठन मंत्री राधाबल्लभ त्रिपाठी के नेतृत्व में मिला। इस दौरान डीएलडब्ल्यू मजदूर संघ के महामंत्री कृष्ण मोहन तिवारी, राकेश पाण्डेय, नवीन सिन्हा, राहुल पाण्डेय, अश्विनी यादव, के सी पाण्डेय, श्याम मोहन, सुरेश सिन्हा, आनंद सिंह, रोहित अलमादी, अंकित, सतीश पाठक, रितेश सिंह, दीपक पटेल, राहुल शर्मा, अनुराग, संतोष तिवारी और अन्य कार्यकर्ता रहे। 

Ad

rail mantri
 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB