वीडियो बनाने के बाद राहुल की खुदकुशी मामले में पत्नी और सास गिरफ्तार, प्रेमी की तलाश
बुधवार की सुबह लोहता के बनकट गांव में युवक ने लगा ली थी फांसी, तीनों पर है आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव में मंगलवार की सुबह राहुल मिश्र के फांसी लगाकर खुदकुशी के मामले में पुलिस ने बुधवार को मृतक की पत्नी संध्या सिंह और सास माधवी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तीसरे आरोपित और पत्नी के प्रेमी शुभम सिंह उर्फ डेंजर की तलाश कर रही है। इन तीनों पर राहुल को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। इस मामले में राहुल की मां की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। आपको बता दें कि मौत से पहले राहुल मिश्रा ने अपना वीडियो बनाकर शेयर किया था। वीडियो में वह कहता दिख रहा है कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था। वह उसे किसी दूसरे प्यार करते नही देख सकता। इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं। यह वीडियो बनाने के बाद ही उसने फांसी लगा ली।



बताया जाता है कि राहुल मिश्रा ने संध्या सिंह से पांच साल पहले प्रेम विवाह किया था। डेढ़ साल का बेटा है। सास माधवी सिंह हैं। इसी दौरान संध्या का ब्वायफ्रेंड शुभम सिंह उर्फ डेंजर आ गया। आरोप है कि संध्या से उसका चक्कर चलने लगा। इसके बाद यह तीनों मिलकर राहुल पर संध्या को तलाक देने का दबाव बना रहे थे। तलाक के बाद संध्या और शुभम साथ रहने की तैयारी में थे। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि राहुल की पत्नी का किसी और युवक से सम्बंध था। इसकी जानकारी राहुल को थी। राहुल की मां ने थाने में दी गई तहरीर में राहुल की पत्नी, उसके प्रेमी और सास पर तलाक के लिए दबाव बनाने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे राहुल कमरे से बाहर निकला और पानी पीकर फिर कमरे में चला गया। काफी देर तक वह बाहर नही निकला तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई प्रतिक्रिया नही हुई तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर राहुल की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। परिवारवालों ने पुलिस को बताया था कि राहुल अपनी पत्नी के अवैध सम्बंध को लेकर काफी तनाव में रहता था।

काफी दिनों से परेशान रहने के बाद आखिरकार उसने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने मां-बेटी यानी राहुल की पत्नी और सास को मुखबिर की सूचना पर चुरामनपुर मुढैला से गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार राहुल की पत्नी अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। इसमें उसकी मां भी मदद कर रही थी। इसलिए दोनों राहुल पर तलाक देने का दबाव बना रहे थे। उसे तरह-तरह से परेशान किया जा रहा था। मामले की विवेचना एसआई राज दर्पण तिवारी को सौंपी गई है। पत्नी और सास को गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर मौर्य, हेड कांस्टेबल मोहन कुमार, महिला कांस्टेबल जया त्रिपाठी और रेखा देवी रहीं।

