काशी में RSS प्रमुख मोहन भागवत का विरोध, प्रदर्शनकारियों ने किया महाकुंभ जल अर्पित, पुलिस ने लिया हिरासत में




वाराणसी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के वाराणसी आगमन पर हिंदुत्व को लेकर विरोध के स्वर गूंजे। भारत माता मंदिर, सिगरा में प्रदर्शनकारियों ने उन्हें प्रयागराज महाकुंभ का पवित्र जल अर्पित किया। विरोधियों का कहना था कि हिंदुत्व की विचारधारा को आगे बढ़ाने का दावा करने वाले मोहन भागवत स्वयं महाकुंभ के धार्मिक अनुष्ठान से दूर रहे।

महाकुंभ स्नान से दूर रहने पर उठे सवाल
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विकास सिंह ने कहा, "संघ प्रमुख केवल हिंदुत्व की राजनीति करते हैं, लेकिन जब इसे आचरण में उतारने की बात आती है, तो पीछे हट जाते हैं। महाकुंभ का स्नान सनातन परंपरा की आत्मा है, फिर भी भागवत जी इससे दूर रहे, जिससे उनका असली चेहरा सामने आ गया है।"

पुलिस ने किया प्रदर्शनकारियों को हिरासत में
विरोध प्रदर्शन के दौरान माहौल गरमाने लगा, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो।
इस घटनाक्रम ने हिंदुत्व और आरएसएस की विचारधारा को लेकर नई बहस छेड़ दी है। हालांकि, आरएसएस या मोहन भागवत की ओर से अब तक इस विरोध पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।


