Movie prime
Ad

वाराणसी में आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का विरोध, प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर जलाकर जताया आक्रोश

Ad

 
..
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की नई रिलीज़ हुई फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का वाराणसी में शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन हुआ। यह प्रदर्शन 'प्रणाम वंदे मातरम् समिति' के नेतृत्व में किया गया, जहां प्रदर्शनकारियों ने फिल्म के पोस्टर फाड़कर और जलाकर विरोध जताया।

Ad
Ad

आमिर खान पर देशविरोधी रुख अपनाने का आरोप

अनूप जायसवाल, जो इस विरोध के मुख्य वक्ता थे, ने आमिर खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि "आमिर खान अकसर भारत विरोधी बयान देते रहे हैं। कभी वे तुर्की या पाकिस्तान जैसे देशों के समर्थन में खड़े दिखाई देते हैं, तो कभी भारत में 'डर' और 'असुरक्षा' की बातें करते हैं। लेकिन जैसे ही उनकी कोई फिल्म रिलीज़ होने वाली होती है, वो देशभक्ति की बात करने लगते हैं। ये एक सोची-समझी रणनीति है जनता की भावनाओं से खेलने की।”

Ad
Ad

उन्होंने इसे आमिर खान की "इमोशनल मार्केटिंग" करार देते हुए कहा कि ये पब्लिसिटी का तरीका है, न कि सच्ची देशभक्ति।

फिल्म के बहिष्कार की अपील

प्रदर्शन में शामिल सोमनाथ विश्वकर्मा और दीपक आर्य ने लोगों से अपील की कि वे इस फिल्म को देखने न जाएं। “अब समय आ गया है कि ऐसे कलाकारों को सबक सिखाया जाए, जो बार-बार देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं,” उन्होंने कहा।

Ad

आज सिनेमाघरों में आई फिल्म

गौरतलब है कि ‘सितारे ज़मीन पर’ आज यानी शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। आमिर खान इस फिल्म के जरिए लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर लौटे हैं। फिल्म देखने वाले शुरुआती दर्शकों ने इसे भावनात्मक और प्रभावशाली कहानी बताया है और आमिर की वापसी को सराहा है।

हालांकि, जैसे-जैसे फिल्म को लेकर तारीफ मिल रही है, वैसे-वैसे विरोध की आवाजें भी तेज हो रही हैं। सोशल मीडिया पर भी फिल्म के खिलाफ #BoycottAamirKhan जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB