Movie prime
Ad
Ad

देसी शराब की नई खुली दुकान का विरोध जारी, महिलाएं बोलीं - शैक्षणिक हब के बीच नशा का कारोबार कैसे?

कबीरनगर आवासीय कॉलोनी के निवासियों ने भेजा मुख्यमंत्री को पत्र 

Ad

 
News Photo
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। चारो ओर कोचिंग और स्कूल के बीचो बीच खुले देसी शराब के ठेके का विरोध दूसरे दिन गुरुवार को भी महिलाओं ने जबरदस्त तरीके से किया। महिलाओं ने इसकी शिकायत सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजकर की है। महिलाओं ने कहा कि ठेका बंद करवाने के लिए हम हर स्तर पर विरोध करने को तैयार है।

Ad
Ad
Ad

सीएम को लिखे गए पत्र में कबीरनगर वीडीए आवासीय के निवासियों ने लिखा है कि आवासीय इन फ्लैटों में नौकरी- पेशा, उद्यमी और शिक्षक रहते है। इतना ही नहीं चंद कदमों में लड़कियों के हॉस्टल, कोचिंग और महज चंद कदम दूर स्कूल है। शराब का ठेका खुलने से विपरीत असर पड़ेगा। 

Ad
Ad


बहु-बेटियों की रक्षा करें

पत्र में सीएम योगी से गुहार लगाई है कि आवासीय और शैक्षणिक हब के बीच खुले नए देसी शराब के ठेके को तत्काल बंद करवाकर बहु-बेटियों की रक्षा करें। 
इस दौरान महिलाओं ने जमकर नारेबाजी भी की। 

बता दें, कबीर नगर नागरिक समिति के सदस्यों, स्थानीय नागरिकों और महिलाओं में रिहायशी इलाके में शराब का ठेका खुलने से काफी रोष है। बुधवार को ही दुकान खुलने की सूचना मिलते ही दर्जनों की संख्या में पहुंची महिलाएं नारेबाजी करने लगीं थी। मामला बिगड़ता देख सेल्समैन आदि ठेका बंद कर चलते बने थे। लेकिन गुरुवार सुबह ही ठेका खोलकर शराब की बिक्री शुरु कर दी थी। महिलाओं का कहना है कि ठेका खुलने से शराबियों का उत्पात बढ़ जाएगा। रास्ता चलना दूभर हो जाएगा। ठेका स्थानंतरित होने तक उनका विरोध जारी रहेगा।

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB