बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में काशी में उबाल, पुतला फूंककर PM को चेताया
शेख हसीना सरकार के तख्ता पलट के बाद हिंसा का आरोप, गुरुधाम से चेतमणि चौराहा तक निकाला गया विरोध जुलूस
रिपोर्ट- स्मिता सरोज
वाराणसी,भदैनी मिरर। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही कथित हिंसा, उत्पीड़न और निर्मम हत्याओं के विरोध में शनिवार को काशी में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने गुरुधाम चौराहे पर एकत्रित होकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जुलूस की शक्ल में चेतमणि चौराहे तक पहुंचकर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया।



संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकार के तख्ता पलट के बाद बांग्लादेश में हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। बीते एक वर्ष में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा, उत्पीड़न और हत्याओं की करीब 88 से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें हजारों लोगों की जान जाने का दावा किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में हालात 1971 जैसे बनते जा रहे हैं। हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, घरों को आग के हवाले किया जा रहा है और लूटपाट व मारकाट की घटनाएं आम हो चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कट्टरपंथी तत्वों द्वारा हिंदू युवक दीपू चंद दास की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाकर जलाने जैसी अमानवीय घटनाएं की गईं। इतना ही नहीं, पूर्व प्रधानमंत्री के आवास को भी आग के हवाले कर दिया गया।


अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि इस्लामिक कट्टरपंथी आतंकवादी उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका सहित कई इलाकों में भारत विरोधी षड्यंत्र तेज हो गए हैं, जिससे पूर्वोत्तर भारत की सुरक्षा पर भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया गया कि ‘ग्रेटर बांग्लादेश’ का नक्शा बनाकर भारत की सीमाओं को चुनौती देने की तैयारी की जा रही है।
कार्यकर्ताओं ने ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाकर हिंदू घरों और दुकानों में आगजनी की घटनाओं का भी आरोप लगाया और कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों का जीवन गंभीर खतरे में है।
प्रदर्शन के माध्यम से भारत सरकार से मांग की गई कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए कूटनीतिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सख्त कदम उठाए जाएं तथा वहां के हिंदू जनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय बजरंग दल काशी प्रांत के महामंत्री अर्जुन कुमार मौर्य ने किया।
