स्पॉ सेंटर से होटलों में शिफ्ट हुआ देह व्यापार? होटल में छापेमारी से हड़कंप, मिली आपत्तिजनक सामग्री
चार युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी, आपत्तिजनक सामग्री बरामद
Updated: Oct 29, 2025, 16:26 IST
WhatsApp
Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर। स्पॉ सेंटर को लेकर एसओजी द्वितीय के ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब देह व्यापार का धंधा होटलों में शिफ्ट हो गया? देह व्यापार संचालकों ने पुलिस के आंख में धूल झोंककर नए-नए हथकंडे अपना लिए है। ज्यादातर संचालकों ने पड़ोसी जिलों या ग्रामीण क्षेत्रों में अपने गोरख धंधे को शुरु कर दिया है। ऐसी ही सूचना पर एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादयान ने कैंट के एक नामचीन होटल में छापेमारी की तो भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने मौके से चार युवतियों को हिरासत में लिया है। सभी बंगाल की रहने वाली बताई गई है।
आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद
एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादयान ने छापेमारी के बाद मीडिया को बताया कि होटल में देह व्यापार की सूचना पर कार्रवाई की गई है। मौके से चार युवतियों को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ जारी है। एडीसीपी ने बताया कि होटल मालिक, संचालक और स्टाफ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है।



ट्रैवल एजेंसी संचालक की तलाश
एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादयान ने बताया कि सूचना के अनुसार ट्रैवल एजेंसी संचालक दूसरे राज्य से लड़कियों को मंगवाता हैं। उसकी तलाश की जा रही है। उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।


