Movie prime
Ad

वाराणसी में 19 सेकेंड का कांड: महिला प्रोफेसर की कार से ज्वेलरी और लैपटॉप चोरी, सीसीटीवी में पूरी घटना कैद

आईएमएस बीएचयू की स्त्री रोग प्रोफेसर डॉ. शिखा सचान की कार से तीन उचक्कों ने दिनदहाड़े लाखों का सामान उड़ाया; 3 मिनट 23 सेकेंड की फुटेज से पुलिस कर रही पहचान

Ad

 
VIDEO
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर।  शहर के व्यस्त क्षेत्र कमच्छा में शनिवार दोपहर सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई। आईएमएस बीएचयू स्त्री रोग विभाग की प्रोफेसर डॉ. शिखा सचान की कार से तीन उचक्कों ने महज 19 सेकेंड में ज्वेलरी से भरा बैग और लैपटॉप चोरी कर लिया। घटना उस समय हुई जब कार में ड्राइवर मौजूद था और दंपती पास ही एक कार्य से अंदर गए थे।

Ad
Ad
Ad


कार के पास जाकर टायर खराब होने का दिया झांसा

पुलिस के अनुसार, घटना की पूरी योजना बेहद शातिर तरीके से बनाई गई थी। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक युवक कार के पास आता है और ड्राइवर को टायर खराब होने का बहाना बनाकर बाहर बुलाता है। ड्राइवर उसके झांसे में आकर गाड़ी से बाहर निकलता है और बातचीत में उलझ जाता है।

Ad

नाबालिग लग रहा बालक 19 सेकेंड में बैग लेकर फरार

जैसे ही ड्राइवर बाहर आता है, एक दूसरा युवक-जो उम्र में नाबालिग प्रतीत हो रहा-कार का पिछला दरवाज़ा खोलकर पर्स और लैपटॉप निकाल लेता है।
तीसरा साथी आसपास निगरानी कर रहा था ताकि कोई देख न ले। तीनों कुछ ही सेकेंड में वहां से फरार हो जाते हैं।

Ad


3 मिनट 23 सेकेंड की सीसीटीवी फुटेज सामने

पुलिस द्वारा खंगाले गए सीसीटीवी में 3 मिनट 23 सेकेंड का वीडियो मिला है, जिसमें चोरों की गतिविधि स्पष्ट दिख रही है। डॉ. सचान ने तुरंत भेलूपुर थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा, क्योंकि वीडियो में उनके हावभाव और गतिविधियां साफ़ नजर आ रही हैं।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB