
PM Modi वाराणसी को देंगे 2200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, 20 ब्लॉकों में जनसभा स्थल में होगी विभाजित




वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एकदिनी दौरे पर 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। यह उनका वाराणसी का 51वां दौरा होगा। भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि इस दौरान प्रधानमंत्री 2200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।


प्रधानमंत्री का जनसभा कार्यक्रम सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में आयोजित किया गया है। इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा ने व्यापक तैयारियां की हैं। जनसभा स्थल को 20 ब्लॉकों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक ब्लॉक में एक प्रभारी की नियुक्ति की गई है, जो आगंतुकों को सुव्यवस्थित ढंग से बैठाने और व्यवस्था बनाए रखने का काम करेगा।


दिलीप पटेल ने बताया कि जनसभा स्थल पर पेयजल, शौचालय, टेंट, पंखे और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है। भाजपा कार्यकर्ता स्वागत की तैयारियों में पूरी तरह से जुटे हुए हैं।

प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल विकास कार्यों की सौगात लेकर आएगा, बल्कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी के लिए एक मजबूत संदेश देने का कार्य करेगा। भाजपा इसे ऐतिहासिक और भव्य बनाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

