Movie prime

वाराणसी को मिलेगी 3884.18 करोड़ की सौगात, पीएम मोदी 11 अप्रैल को करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

Ad

 
PM
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 11 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे में लगभग 3884.18 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान वह 1629.13 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 19 परियोजनाओं का लोकार्पण और 2255.05 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी 25 नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री की यह जनसभा मेहंदीगंज में आयोजित की जाएगी।

Ad

BNS

लोकार्पण की प्रमुख योजनाएं और लागत:

जल जीवन मिशन की 130 ग्रामीण पेयजल योजनाएं – ₹345.12 करोड़

उमरहां-अटेसुवा मार्ग चौड़ीकरण – ₹43.85 करोड़

बाबतपुर-जमालापुर मार्ग सुदृढ़ीकरण – ₹32.73 करोड़

सेवापुरी ब्लॉक तक सड़क चौड़ीकरण – ₹21.98 करोड़

रामनगर से एनएच-19 तक किला कटरिया मार्ग सुदृढ़ीकरण – ₹5.79 करोड़

Ad

पुलिस लाइन ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण – ₹24.96 करोड़

पीएसी रामनगर बैरक निर्माण – ₹10.02 करोड़

वाराणसी के छह घाटों का सुंदरीकरण और पर्यटन विकास – ₹27.33 करोड़

सामनेघाट और शास्त्री घाट पुनर्विकास – ₹21.10 करोड़

मांडवी तालाब पर्यटन विकास – ₹4.18 करोड़

Navneeta

शिलान्यास की प्रस्तावित योजनाएं:

Ad

बाबतपुर एयरपोर्ट के पास एनएच-31 पर टनल निर्माण – ₹652.64 करोड़

विद्युत तंत्र प्रणाली का आधुनिकीकरण – ₹584.41 करोड़

एमएसएमई यूनिटी मॉल (शहर में) – ₹154.71 करोड़

रिंग रोड से सारनाथ सड़क सेतु – ₹161.36 करोड़

वाई-शेप फ्लाईओवर (भिखारीपुर तिराहा) – ₹118.84 करोड़

फ्लाईओवर निर्माण (मंडुवाडीह चौराहा) – ₹56.73 करोड़

काजीसराय-गैरहा-मुर्दहा मार्ग चौड़ीकरण – ₹23.66 करोड़

पुलिस लाइन आवासीय छात्रावास – ₹76.42 करोड़

तीन थाना भवनों का निर्माण (शिवपुर, मिर्जामुराद, बड़ागांव) – ₹25.73 करोड़

राजकीय पॉलीटेक्निक (कुरु, पिंडरा) – ₹10.70 करोड़

राजकीय महाविद्यालय (सेवापुरी) – ₹7.60 करोड़

100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण – ₹12 करोड़

356 ग्रामीण पुस्तकालयों की स्थापना – ₹7.12 करोड़

महत्वपूर्ण स्थलों पर शिल्पकला (स्कल्पचर) स्थापना – ₹9.34 करोड़

400 केवी सब स्टेशन व ट्रांसमिशन लाइन (साहूपुरी, मछलीशहर, भदौरा) – कुल ₹1045.41 करोड़

PMC Hospital

अन्य प्रमुख विकास कार्य:

मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर विकास योजना – ₹12 करोड़

शिवपुर में मिनी स्टेडियम निर्माण – ₹6.15 करोड़

भेलूपुर में सौर ऊर्जा संयंत्र (1 मेगावाट) – ₹9.26 करोड़

77 विद्यालय भवनों का स्मार्ट क्लास सहित नवीनीकरण – ₹12.60 करोड़

यूपी कॉलेज में सिंथेटिक हॉकी टर्फ व सुविधाएं – ₹8.37 करोड़

Ad

Ad