
10 सितंबर को वाराणसी में PM करेंगे द्विपक्षीय वार्ता, डेढ़ घंटे रहेंगे शहर में
दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहें है मॉरीशस के प्रधानमंत्री, राज्यपाल करेंगी अगुवानी

Sep 7, 2025, 11:41 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी, भदैनी मिरर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र 10 सितंबर को ही पहुंचेंगे। पीएम के आगमन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है। पीएम मोदी करीब डेढ़ घंटे शहर में रहेंगे।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पीएम का विमान लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर उतरेगा। वहां से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। पुलिस लाइन से सड़क मार्ग होते हुए वह ताज होटल पहुंचेंगे।



होगा भव्य स्वागत
पीएम मोदी का उनके संसदीय क्षेत्र में भव्य स्वागत होगा। पुलिस लाइन से नदेसर के बीएच भाजपा कार्यकर्ता जगह- जगह स्वागत करेंगे। पीएम मोदी वहां से नदेसर पहुंचेंगे और फिर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। पीएम यही साथ में दोपहर का लंच करेंगे और रवाना हो जाएंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री का दो दिवसीय दौरा 10 और 11 सितंबर है। उनकी अगुवानी यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।


