Movie prime
Ad

PM Modi ने जताई काशी विश्वनाथ और मार्केण्डेय महादेव के दर्शन की इच्छा, यादव बंधुओं को लेकर कही ये बड़ी बात

Ad

 
PM Modi
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पूरे पूर्वांचल को 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की कई बड़ी सौगातें दी। सेवापुरी के बनौली गांव जनसभा स्थल से उन्होंने 52 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही देश के 9.70 करोड़ किसानों के लिए "पीएम किसान सम्मान निधि" की 20वीं किस्त भी जारी की। इसके बाद उन्होंने आयोजित जनसभा को संबेधित करते हुए कहा, सावन के पहले सोमवार को जब हमारे यादव बंधु बाबा का जलाभिषेक करने निकलते थे...डमरू की आवाज, गलियों में कोलाहल... तो एक अद्भुत भाव पैदा होता है।

Ad
Ad

पीएम ने कहा, मेरी भी बहुत इच्छा थी कि सावन के पवित्र महीने में बाबा विश्वनाथ, मार्कन्डेय महादेव का दर्शन करूं, लेकिन मेरे वहां जाने से महादेव के भक्तों को असुविधा न हो, उनके दर्शन में बाधा न पड़े, इसलिए मैं आज यही से भोलेनाथ और मां गंगा को प्रणाम कर रहा हूं।

Ad
Ad

पीएम ने आगे कहा, महादेव के आशीर्वाद से काशी में विकास की अविरल धारा मां गंगा के साथ आगे बढ़ रही है। मैं आप सभी को देश के किसानों को सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आगे कहा, आज हम काशी से देशभर के लाखों किसनों से जुड़े हुए हैं। सावन का महीना हो, काशी जैसा पवित्र स्थान हो और देश के किसानों के साथ जुड़े का मौका हो... इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है।

Ad

पीएम ने कहा, आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था। 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनकी परिवार की पीड़ा, उन बच्चों का दुख, उन बेटियों की वेदना से मेरा हृदय बहुत तकलीफ से भर गया था। तब मैं बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था कि सभी पीड़ित परिवार को इस दुख को सहने की हिम्मत दें। काशी के मेरे मालिकों, मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था, वो भी पूरा हुआ है। ये महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है। मैं इस ऑपरेशन की सफलता महादेव के चरणों में समर्पित करता हूं। 

पीएम ने कहा, 140 करोड़ देशवासियों की एकता ऑपरेशन सिंदूर की ताकत बन जाती है। ऑपरेशन सिंदूर जवानों के पराक्रम का वो पल... और आज किसानों को प्रणाम करने का अवसर है। आज यहां एक विराट किसान उत्सव का आयोजन हो रहा है। देश के 10 करोड़ किसान भाई-बहनों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपए पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में भेजे गए हैं। और जब काशी से धन जाता है तो वो अपने आप में प्रसाद बन जाता है।

 

 


 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB