PM मोदी के आगमन की तैयारियां तेज, मेहंदीगंज में सभा स्थल का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण
2500 करोड़ के परियोजनाओं की सौगात देंगे प्रधानमंत्री, सीएम योगी कर सकते है सभा स्थल का निरीक्षण

Apr 2, 2025, 19:37 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अप्रैल के दूसरे सप्ताह में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा कर रहे है. सूत्रों के मुताबिक वह एक दिवसीय दौरे पर ही वाराणसी पहुंचेंगे. करीब 5 से 6 घंटे तक पीएम वाराणसी में रहेंगे. पीएम के प्रस्तावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है. उम्मीद है कि 3 अप्रैल को वाराणसी पहुंच रहे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण भी कर सकते है.

पीएम मोदी वाराणसी से कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. पीएम मेहंदीगंज में सभा को संबोधित भी करेंगे. बुधवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने मेहंदीगंज पहुँचकर रिंग रोड किनारे स्थित प्रस्तावित सभास्थल का निरीक्षण किया.
जानकारी के अनुसार 15 बीघा जमीन में सभास्थल को तैयार किया जाएगा. मंडलायुक्त ने चिन्हित स्थल, स्टेज, हेलीपैड, वाहन पार्किंग, प्रवेश द्वार, जर्मन हैंगर, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन आदि के बारे में अधिकारियों से वार्ता करते हुए दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने मजबूत बैरिकेडिंग करने को भी निर्देशित किय. सभास्थल तथा आसपास साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने के साथ ही अंडरपास पर चिपके पोस्टरों को हटाने तथा पेंट आदि कराने को भी निर्देशित किया गया. निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एसडीएम राजातालाब शिवानी सिंह समेत लोकनिर्माण विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.


2500 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 2500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने वाराणसी पहुंचेंगे. इसमें 600 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 1900 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजली निगम से जुड़े करीब 500 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. बाबतपुर एयरपोर्ट से रनवे को जोड़ने के लिए बनाए जाने वाले टनल का शिलान्यास भी करेंगे. यह परियोजना भी 500 करोड़ से ज्यादा की है.



