
वाराणसी में मारीशस PM के आगमन की तैयारी : महापौर ने की समीक्षा बैठक, चलेगा पौधारोपण और महासफाई अभियान
एक घंटे में लगेंगे 2.18 लाख पौधे


वाराणसी, भदैनी मिरर। मारीशस के प्रधानमंत्री के 11 सितंबर को वाराणसी आगमन को देखते हुए नगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने स्मार्ट सिटी सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और साफ-सफाई, अतिक्रमण हटाने तथा सौंदर्यीकरण से जुड़े निर्देश दिए।



एक घंटे में लगेंगे 2.18 लाख पौधे
महापौर ने जानकारी दी कि 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर सुजाबाद-डोमरी क्षेत्र में नगर निगम एक घंटे में 2.18 लाख पौधे लगाएगा। सभी पौधों की ऊँचाई 4 फीट से कम नहीं होगी। इसके लिए जोनवार सेक्टर और अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। सामाजिक संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी।

12 से 16 सितंबर तक महा सफाई अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को ध्यान में रखते हुए 12 से 16 सितंबर तक वाराणसी में महा सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान गंदगी हटाने, कूड़ा घरों को पेंट करने और स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन बनाने का काम किया जाएगा। वहीं 17 जीवीपी स्थलों को हटाकर सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।

अन्य निर्देश
बैठक में महापौर ने कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए—
-
प्रमुख मंदिर मार्गों पर अतिक्रमण हटाकर आकर्षक सजावट और लाइटिंग की जाएगी।
-
मूर्ति विसर्जन को लेकर पूजा समितियों के साथ बैठक होगी।
-
छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलेगा।
-
नवरात्रि में मीट-मछली की दुकानें बंद रहेंगी, दुकानों पर हरे पर्दे लगाना अनिवार्य होगा।
-
रामनगर की रामलीला (7 सितंबर से) के लिए मार्ग प्रकाश, सफाई, फॉगिंग और स्वागत द्वार की व्यवस्था की जाएगी।
-
डोर-टू-डोर कूड़ा उठान गाड़ियों में अलग-अलग कूड़ा रखने की व्यवस्था होगी।
बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा सहित नगर निगम और जल निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

