सोनू कश्यप की जलकर हत्या पर वाराणसी में प्रगतिशील मानव समाज पार्टी ने सौंपा ज्ञापन, हत्यारों को फांसी की मांग
धरना प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, मृतक परिवार को 1 करोड़ रूपए आर्थिक सहायता की भी मांग
वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद मुजफ्फरनगर के मोहल्ला किला निवासी सोनू कश्यप उर्फ रोहित की जलाकर निर्मम हत्या के विरोध में प्रगतिशील मानव समाज पार्टी ने वाराणसी में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस धरने का नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बिहारी बिंद ने किया।



पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता 16 जनवरी 2026 को जनपद मुख्यालय पर एकत्रित होकर मृतक के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा, संभावित रूप से फांसी, दिलाने की मांग की। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी ने घटना को मानवता के लिए कलंक बताते हुए कहा कि इस प्रकार की हिंसा समाज के लिए चिंताजनक है।

इस धरना प्रदर्शन के दौरान पार्टी ने जिलाधिकारी वाराणसी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें दो मुख्य मांगें शामिल हैं:
1. सोनू कश्यप के सभी हत्यारों को फांसी या कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
2. मृतक के परिजनों को एक करोड़ रूपये आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
ज्ञापन में यह अनुरोध भी किया गया कि जिलाधिकारी इसे अभिलंब राज्यपाल महोदय तक पहुंचाएं।

धरना प्रदर्शन में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा कि यदि प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा शीघ्र न्याय सुनिश्चित नहीं किया गया, तो पार्टी कड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
पार्टी ने कहा कि यह कदम केवल न्याय दिलाने और परिवार को आर्थिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बिहारी बिंद ने मीडिया से कहा, “सोनू कश्यप की निर्मम हत्या मानवता के लिए शर्मनाक है। हम मांग करते हैं कि हत्यारों को फांसी दी जाए और परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। न्याय न मिलने पर हम सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।”
