अवैध खनन के खिलाफ बड़े दिन बाद पुलिस का एक्शन, मिट्टी लदे 5 ट्रैक्टर को किया गया सीज




वाराणसी,भदैनी मिरर। रात के अंधेरे में पुलिस और खनन विभाग को चकमा देकर अवैध मिट्टी खनन का कार्य तेजी से चल रहा है. बड़े दिन कमिश्नरेट पुलिस ने एक्शन लिया है. प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में लंका पुलिस टीम एवं खनन अधिकारी ने चेकिंग के दौरान ट्रालियों में बिना उचित कागजात के मिट्टी लादकर ले जाए जा रहे 5 ट्रैक्टर पकडे. जिसके बाद खनन अधिकारी को सूचना दिया गया.

प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र ने बताया कि अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. चेकिंग की गयी तो ट्रैक्टरों से मिट्टी ले जाया जा रहा था. ट्रैक्टर चालकों से मिट्टी के परिवहन के सम्बन्ध में अनुमति मांगी गयी, नहीं दिखा सके जिसके बाद खनन अधिकारी को सूचना दी गयी. खनन अधिकारी ने ट्रैक्टर में अवैध रुप से खनन कर ले जाए जा रहे मानक से अधिक मात्रा में मिट्टी लदी होने के कारण कुल 5 ट्रैक्टरों को सीज किया गया. जिन्हे चौकी रमना पर खड़ा कराया गया.


