Movie prime

कमिश्नरेट के पुलिस अफसरों ने पुलिस लाइन से लेकर थानों तक खेली होली, जमकर थिरके

Ad

 
..
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। होली त्यौहार को सकुशल सम्पन्न करवाने के बाद शनिवार को पुलिस ने जमकर होली खेली. इस दौरान सीनियर-जूनियर का भेद मिट गया. सभी एक दूसरे पर रंग और अबीर लगाकर जमकर थिरके. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों संग पुलिस लाइन और आवास पर होली खेली.

Ad

..SAS

संगीत-नृत्य का अद्भुत संगम

रंगों से सराबोर पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों के बीच सीनियर-जूनियर का भेद मिट गया. सभी ने खुलकर अबीर-गुलाल उड़ाए. कभी ढोल के थाप पर तो कभी गानों पर जमकर नाचा. सभी ने अबीर-गुलाल उड़ाकर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया. पुलिसकर्मियों द्वारा प्रस्तुत किए गए लोकगीतों और नृत्य ने माहौल को और भी खास बना दिया.

Ad

..

Navneeta

पुलिसकर्मियों को दी बधाई

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि होली भाईचारे और सौहार्द्र का पर्व है, जो हमें सभी भेदभाव मिटाकर एक-दूसरे को गले लगाने का संदेश देता है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मियों ने होली का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को होली की शुभकामनाएँ दीं.

Ad

Vikash Singh

लंका थानेदार का वीडियो वायरल 

पुलिस लाइन से लेकर पुलिस आयुक्त के कैंप कार्यालय के अलावा थानों पर भी जमकर होली खेली गई. होलिका दहन से लेकर होली तक जी-तोड़  मेहनत करने वाली पुलिस शनिवार को होलियाना मूड में रही. लंका थानेदार शिवाकांत मिश्र के साथ उनके सभी पुलिस चौकी के प्रभारी और सिपाहियों ने अबीर-गुलाल उड़ाया. "वन टू का फोर, फोर टू का वन, माय नेम इस लखन" पर अपने मातहतों संग इंस्पेक्टर ने जमकर डांस किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।


Bahal Cloth BNS

Ad

Ad