लापरवाह पुलिसकर्मियों पर चला पुलिस कमिश्नर का चाबुक, 11 दरोगा सहित 16 पुलिसकर्मी निलंबित
Apr 6, 2025, 23:32 IST
WhatsApp
Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल (IPS Mohit Agrawal) का रविवार को लापरवाह पुलिसकर्मियों पर चाबुक चल गया. रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी नदारद मिले. यह पोल तब खुली जब पुलिस की मुस्तैदी जांचने के लिए सीपी कार्यालय से टीम भेजी गई.
टीम की चेकिंग में सबसे ज्यादा लापरवाह वरुणा जोन के पुलिसकर्मी मिले. पुलिस कमिश्नर ने ड्यूटी से नदारद 11 दरोगा, 3 दीवान और 2 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि कर्तव्यहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने साफ कहा कि यह चेकिंग लगातार चलाई जाएगी, लापरवाह पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.



पुलिस कमिश्नर ने इनके विरुद्ध की कार्रवाई
1. उ0नि0 प्रवीण सचान थाना शिवपुर वाराणसी ।
2. उ0नि0 आलोक कुमार थाना कैण्ट वाराणसी ।
3. उ0नि0 अजय त्यागी थाना मण्डुवाडीह वाराणसी ।
4. उ0नि0 विश्वास चौहान थाना लोहता वाराणसी ।
5. उ0नि0 योगेन्द्र नाथ मिश्रा थाना कैण्ट वाराणसी ।

6. उ0नि0 आकाश सिंह थाना शिवपुर वाराणसी।
7. उ0नि0 चन्द्रेश प्रसाद थाना लालपुर वाराणसी ।
8. उ0नि0 अमृत राज थाना लालपुर वाराणसी।
9. उ0नि0 किशन सोनी थाना लालपुर वाराणसी।
10.30नि0 सैंकी प्रसाद थाना लालपुर वाराणसी ।
11.30नि0 मनीष कुमार चौधरी थाना लालपुर वाराणसी ।

12. मु0आ0 अखिलेश यादव थाना कैण्ट वाराणसी
13. मु0आ0 राम कुमार सिंह थाना कैण्ट वाराणसी ।
14. मु0आ0 मनीष श्रीवास्तव थाना कैण्ट वाराणसी ।
15. आ0 रामचन्द्र थाना दशाश्वमेध वाराणसी
16. आ0 मनीष कुमार तिवारी थाना लालपुर वाराणसी ।


