Movie prime
Ad

दुर्गाकुंड में बालिकाओं को किया जागरूक: पुलिस और युवा फाउंडेशन ने सिखाया आत्मरक्षा, साइबर सेफ्टी और जीरो FIR का अधिकार

गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज में भेलूपुर थाना व युवा फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम—छात्राओं को आत्मविश्वास, सुरक्षा अधिकार, हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया सावधानियों की दी महत्वपूर्ण जानकारी।

Ad

 
Durgakund
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी, मिरर। “डरना नहीं, जागरूक रहना और मज़बूत बनना है” - इसी संदेश के साथ सोमवार को दुर्गाकुंड स्थित गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज में भेलूपुर थाना और युवा फाउंडेशन द्वारा छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को सुरक्षा, कानून, सोशल मीडिया और आत्मविश्वास से जुड़े अधिकारों के बारे में जागरूक करना था।

Ad
Ad
Ad

समाज में अक्सर लड़कियों को चुप रहने और सहते रहने की सलाह दी जाती है, लेकिन कार्यक्रम में यह स्पष्ट कहा गया कि “जब लड़की आवाज़ उठाती है, तभी बदलाव की शुरुआत होती है।”

सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की सलाह

कार्यक्रम में छात्राओं को बताया गया कि:

  • ना कहना आपका अधिकार है
  • सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें
  • गलत नजर या गलत हरकत दिखे तो तुरंत विरोध करें
  • मानसिक रूप से परेशान किए जाने पर परिवार व पुलिस को तुरंत सूचना दें

अधिकारीयों ने चेताया कि झूठे वादों, महंगे गिफ्ट या लालच में आने से बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है।

Ad

कानूनी अधिकार और जीरो FIR की जानकारी

छात्राओं को बताया गया कि:

घटना कहीं भी हो, Zero FIR किसी भी थाने में दर्ज कराई जा सकती है। महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112, साइबर क्राइम रिपोर्टिंग नंबर 1930  इन सभी को याद रखने और अपने छोटे भाई–बहनों को भी बताने की सलाह दी गई।

Ad

पुलिस की टीम ने दिए सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स

युवा फाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा चौधरी घटनाओं को देखते हुए बालिकाओं का जागरूक होना बेहद आवश्यक है। उन्हें यह भी सिखाया गया कि खतरे की स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया दें।  कैसे पुलिस सहायता तुरंत प्राप्त करें,  कौन-कौन से ऐप्स और हेल्पलाइन उपयोगी होते हैं।  

कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारी

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोग- प्रधानाचार्य नीति जायसवाल, भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी, दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी विकास मिश्रा, सुभाषचंद्र शुक्ला, घनश्याम मिश्रा, संजय कुमार पांडे, एसआई शिवम् श्रीवास्तव, एसआई शिवनारायण सिंह, हेड कांस्टेबल करुणा निधान, कांस्टेबल पूजा, विनीत शामिल रही। 

युवा फाउंडेशन टीम से अनूप पांडे, विकास मौर्य, गौरव सुमन, इमरान, पिंटू शर्मा, रोहित गिरी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB