Movie prime
Ad

डाफी टोल प्लाजा के पास पुलिस और पशु तस्करों की मुठभेड़, जौनपुर के तस्कर के पैर में लगी गोली

दूसरा साथी अमन यादव भी पकड़ा गया, जौनपुर जिले के रहनेवाले हैं दोनों

Ad

 
Taskar
WhatsApp Group Join Now

Ad

बड़े पैमाने पर पशुओं की तस्करी करते हैं दोनों, प्रयागराज से बिहार ले जा रहे थे चार पशु

वाराणसी, भदैनी मिरर। डाफी टोल प्लाजा के पास सोमवार की रात पिकअप सवार पशु तस्करों और लंका पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान विपिन शर्मा नामक तस्कर के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस हिरासत में उसका इलाज कराया जा रहा है। विपिन जौनपुर जिले के सुजानगंज का रहनेवाला है। जबकि उसके दूसरे साथी अमन यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अमन जौनपुर के ही मुंगराबादशाहपुर का निवासी है। पुलिस ने बताया कि विपिन शर्मा और अमन यादव बड़े पैमाने पर पशुओं की तस्करी करते हैं।

Ad
Ad
Ad

taskar

मौके पर पहुंचे एडीसीपी काशी टी सरवन ने बताया कि एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार, प्रभारी निरीक्षक लंका राजकुमार शर्मा फोर्स के साथ डाफी टोल प्लाजा के समीप पशु तस्कर की घेराबंदी किए थे। पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया। इसके बाद चालक तेज रफ्तार में पिकअप लेकर भागने लगा। तभी एक तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी फायरिंग की तो विपिन पिकअप छोड़कर भागने लगी। इसी बीच पुलिस की गोली उसके पैर में जा लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद विपिन को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। अमन भी वाहन में था और उसे भी पकड़ लिया गया। दोनों तस्कर प्रयागराज से चार पशु लेकर बिहार के दुर्गावती क्षेत्र में जा जा रहे थे। 

Ad

Taskar

taskar

Ad