युवा कांग्रेस की रैली को लेकर पुलिस ने PM के संसदीय कार्यालय पर की किलेबंदी, CP ने पुलिसकर्मियों की लगाई क्लास
हाउस अरेस्ट हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ता, सुरक्षा खामियों पर दरोगा समेत कई पुलिसकर्मियों को फटकार

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस (पूर्वी जोन) द्वारा “वोट चोर गद्दी छोड़”, “SIR बंद करो”, “बेरोजगारी हटाओ” जैसे मुद्दों पर जनाक्रोश मार्च और रैली के ऐलान के बाद वाराणसी पुलिस हाई अलर्ट मोड में आ गई। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय के घेराव की सूचना पर पुलिस ने पहले ही व्यापक तैयारी कर ली थी।



रैली से पहले ही युवा कांग्रेस कार्यकर्ता हाउस अरेस्ट
पुलिस की सक्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि रैली शुरू होने से पहले ही युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को जिला मुख्यालय पर रोका गया या उनके घरों में हाउस अरेस्ट कर दिया गया। इससे पहले वे कचहरी से शास्त्री घाट और फिर पीएम कार्यालय की ओर बढ़ने की तैयारी में थे।


PM कार्यालय के पास भारी फोर्स, तीन प्लाटून PAC तैनात
प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय की सुरक्षा को देखते हुए DCP काशी जोन गौरव बंसवाल, ACP भेलूपुर गौरव कुमार, भेलूपुर, लंका और चितईपुर थाना पुलिस सहित तीन प्लाटून PAC लगाई गई थी। गुरुधाम चौराहे से ही पुलिस ने रोकथाम की रणनीति बनाई।

CP ने सुरक्षा व्यवस्था की खामियों पर लगाई फटकार
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल अचानक प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान कई पुलिसकर्मी बिना बॉडी प्रोटेक्टर, बिना डंडा या बिना पिस्टल के मिले। इस पर CP ने मौके पर ही जमकर फटकार लगाई। सिगरा थाने के एक दरोगा को बॉडी प्रोटेक्टर और पिस्टल न मिलने पर विशेष रूप से कड़ी चेतावनी दी गई।
उन्होंने चार मुख्य प्वाइंट पर तैनात जवानों के उपकरणों की व्यक्तिगत रूप से जांच की।

“बिना प्रोटेक्शन क्यों आए?” — CP का सवाल
निरीक्षण के दौरान CP ने संबंधित पुलिसकर्मियों से पूछा- “जब आपको पता था कि राजनीतिक रैली और संभावित घेराव हो सकता है, तो बिना प्रोटेक्शन क्यों पहुंचे?” इसके बाद उन्होंने तत्काल थानों से सुरक्षात्मक उपकरण भेजने के निर्देश दिए। साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
रूट मार्च से बढ़ाई सख्ती
CP अग्रवाल ने गुरुधाम चौराहे से प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय तक रूट मार्च किया। काफी संख्या में पुलिस बल उनके साथ रहा, और पूरे रास्ते सुरक्षा के हर बिंदु की जांच की गई।
CP अग्रवाल ने प्रेस से बातचीत में स्पष्ट कहा- “राजनीतिक दल द्वारा रैली और PM कार्यालय घेराव की बात कही गई थी, लेकिन कोई अनुमति नहीं ली गई थी।
बिना अनुमति रैली निकालना और घेराव करना असंवैधानिक है। जो भी व्यक्ति कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने कहा कि किसी भी चौराहे पर भीड़ इकट्ठी होते ही पुलिस वहीं उन्हें हिरासत में ले लेगी।


