Movie prime
Ad

वाराणसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बड़ागांव में 9 हजार किलो से अधिक अवैध पटाखे जब्त, लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू

गोदाम पर छापेमारी में 9,147 किलो अवैध पटाखे बरामद, संबंधित के खिलाफ केस दर्ज

Ad

 
गोदाम के छापेमारी
WhatsApp Group Join Now

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। कानपुर में पटाखों से हुए ब्लास्ट की घटना के बाद डीजीपी यूपी ने पूरे प्रदेश में अवैध रुप से पटाखा बनाने और उसके भंडारण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए है। डीजीपी के निर्देश पर कमिश्नरेट वाराणसी की गोमती जोन की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। डीसीपी गोमती आकाश पटेल और एडीसीपी गोमती वैभव बांगर के नेतृत्व में बड़ागांव पुलिस ने सर सैयद अहमद रोड (पश्चिमपुर), काजी सराय स्थित “बनारस फायर वर्क्स” के गोदाम पर छापेमारी की। 
एडीसीपी गोमती वैभव बांगर ने बताया कि छापेमारी में 9,147.300 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए गए। पुलिस को मौके पर शेख आसिफ नामक व्यक्ति मिला। जिसने बताया कि यह गोदाम उसके पुत्र शेख मोहम्मद सलमान निवासी रेशम कटरा (चौक) वाराणसी के नाम पर है।
निरीक्षण में यह पाया गया कि गोदाम में लाइसेंस सीमा से कई गुना अधिक मात्रा में पटाखों का भंडारण किया गया था। लाइसेंस के अनुसार अधिकतम 5,000 किलोग्राम पटाखों के भंडारण की अनुमति थी, जबकि मौके पर 9,147.300 किलोग्राम पटाखे रखे मिले। इस पर पुलिस ने BNS की धारा 287 एवं धारा 9B विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर पटाखे को जब्त कर लिया है।लाइसेंसिंग प्राधिकरण को लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट भेजी गई है।
Ad
Ad
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB