
आने को हैं PM: मौसम को देखते हुए बन रहा वाटरप्रूफ पंडाल, प्रधानमंत्री के 51वां दौरे को ऐतिहासिक बनाने में जुटी भाजपा
बनौली गांव में पीएम के जनसभा में जुटेंगे 80 हजार कार्यकर्ता, भाजपा ने तैयारियों की समीक्षा बैठक शुरु की

Updated: Jul 26, 2025, 10:35 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 51वें दौरे पर 2 अगस्त को पहुंच रहे है। पीएम मोदी के एक दिवसीय दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित है। पीएम मोदी 27 देशों से सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने और कार्यकाल के मामले में इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ छोड़ने के बाद पहली बार काशी आ रहे है। भाजपा इसे ऐतिहासिक 51वां दौरा मानते हुए उसे भव्य बनाने की तैयारियों में जुटी है। 

सेवापुरी के बनौली गांव में पीएम मोदी की जनसभा होगी। मौसम को देखते हुए सभास्थल पर जर्मन हैंगर तकनीक से बने वॉटरप्रूफ पंडाल बनाने का काम जारी है। वहीं, सभा स्थल के पूर्वी छोर पर प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर के लिए हेलिपैड और सेफ हाउस भी चिह्नित किए जा चुके हैं।


80 हजार कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद
भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा के अनुसार, यह प्रधानमंत्री मोदी का काशी में ऐतिहासिक 51वां दौरा होगा। इसके लिए सेवापुरी के बनौली गांव में विशाल जनसभा की योजना बनाई गई है, जहां 80 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।


हर विधानसभा क्षेत्र से 10,000 कार्यकर्ताओं को बुलाने का लक्ष्य तय किया गया है। जिले की आठों विधानसभाओं से कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में जनसभा स्थल तक पहुंचेंगे।
पीएम मोदी के आगमन को लेकर भाजपा पार्टी के बैठकों का दौर होगा। 27 और 28 जुलाई को जिला एवं महानगर मंडलों की बैठकें होंगी। 30 और 31 जुलाई को मोर्चा, प्रकोष्ठ और विभागीय बैठकें होंगी। 31 जुलाई को पार्षद, पूर्व पार्षद, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्यों की बैठकें आहूत की गई है। इसके अलावा 26 जुलाई से 1 अगस्त तक जिले और महानगर में विशेष स्वच्छता अभियान चल रहा है।


