11 अप्रैल को PM Modi का वाराणसी दौरा : शहर में लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों पर होगा नो व्हीकल जोन




वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को वाराणसी दौरा पर आ रहे है। पीएम सुबह करीब 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक मेंहदीगंज स्थित रिंग रोड के किनारे आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर वीवीआईपी के आने की संभावना को देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है, ताकि आम नागरिकों को असुविधा से बचाया जा सके और कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

भारी वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 11 अप्रैल को सुबह 5:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक हरहुआ से रखौना और स्खौना के बीच भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही जनसभा से संबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य सभी गाड़ियों को हरहुआ की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें मोहनसराय की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था
जो वाहन स्खौना से हरहुआ की ओर जाना चाहते हैं, वे राजातालाब से जंसा या अकेलवा होते हुए परमपुर अंडरपास चौराहा से रिंग रोड के जरिये कोईराजपुर ओवरब्रिज होकर हरहुआ जा सकते हैं। प्रयागराज की ओर जाने वाले छोटे वाहनों को रिंग रोड के माध्यम से परमपुर अंडरपास, जंसा या अकेलवा की ओर भेजा जाएगा।

रैली और जनसभा के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
रैली में शामिल वाहनों के लिए रिंग रोड के किनारे विशेष पार्किंग की व्यवस्था की गई है –
P-01 पार्किंग: हरहुआ की ओर से आने वाले रैली से जुड़े वाहनों के लिए।
P-02 पार्किंग: रखौना की ओर से आने वाले रैली वाहनों के लिए।
P-03 पार्किंग: अतिरिक्त रैली वाहन पार्किंग के लिए।
P-04 पार्किंग: वीवीआईपी, मंत्रियों और उच्च अधिकारियों के लिए मेंहदीगंज नहर से रखौना की ओर।
P-05 पार्किंग: कार्यक्रम ड्यूटी में लगे अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के दो/चार पहिया वाहनों के लिए।
विशेष अधिकारी पार्किंग: ACP, ADCP, DCP, SDM, ADM आदि के वाहनों के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था।
प्रशासन की अपील
वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे गैर-जरूरी यात्राओं से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। ट्रैफिक प्रतिबंधों को देखते हुए लोग अतिरिक्त समय के साथ ही यात्रा की योजना बनाएं ताकि असुविधा से बचा जा सके। प्रशासन ने सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सभी नागरिक कार्यक्रम की सफलता में भागीदार बनें।

