बरेका पहुंचे PM मोदी: रास्ते में हुआ भव्य स्वागत, कल करेंगे चार वंदे भारत ट्रेनों को रवाना
वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, कल बनारस स्टेशन से चार नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, 3200 प्रबुद्धजनों से करेंगे संवाद

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए। उनके स्वागत में काशी नगरी में जगह-जगह उत्साह का माहौल देखने को मिला। पीएम मोदी लगभग 16 घंटे काशी में प्रवास करेंगे और इस दौरान बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) परिसर स्थित अतिथिगृह में रात्रि विश्राम करेंगे।



भव्य स्वागत के साथ पहुंचे बरेका गेस्ट हाउस
भभुआ में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और जिले के अफसरों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मोदी सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे। जहाँ सीएम योगी आदित्यनाथ ने अगुवानी की।
मार्ग में जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने गुलाब की पंखुड़ियों, बैंडबाजा, आरती और शंखनाद से प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया।


शाम को भाजपा नेताओं के साथ बैठक
बरेका अतिथिगृह में थोड़े विश्राम के बाद शाम 6 बजे से 7 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री रात्रिभोजन के बाद वाराणसी में रोप-वे परियोजना और कुछ अन्य निर्माणाधीन विकास कार्यों का भी निरीक्षण कर सकते हैं।

शनिवार को चार वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार सुबह बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे।
3200 प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री
शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में लगभग 3200 प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। इनमें धर्मगुरु, शिक्षाविद, उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता, विशेषज्ञ और 150 स्कूली बच्चे शामिल होंगे।
शहर में स्वागत की विशेष तैयारियां
वाराणसी में प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
- शिवपुर, अतुलानंद बाईपास, जेपी मेहता स्कूल, और बरेका एफसीआई गोदाम के पास कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत की तैयारियां कीं।
- विधायक रविंद्र जायसवाल, नीलकंठ तिवारी, और सौरभ श्रीवास्तव सहित कई स्थानीय नेता स्वागत में मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 8 नवंबर की सुबह 9:20 बजे वाराणसी से दरभंगा के लिए रवाना होंगे।


