Movie prime

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर बना भव्य घाट, PM Modi कर सकते हैं उद्घाटन

Ad

 
Lal bahadur shastri ghat 1
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
वाराणसी, सूचना विभाग। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सम्मान में वाराणसी के रामनगर स्थित उनके पैतृक आवास के समीप एक आधुनिक सुविधाओं से युक्त पक्का घाट का निर्माण कराया है। यह घाट शास्त्री जी की विरासत को सहेजने की दिशा में सरकार का एक और महत्वपूर्ण कदम है।
गंगा तट पर विरासत की छाया में बना 'शास्त्री घाट' 
रामनगर किले के पास स्थित यह घाट अपनी विरासत शैली की भव्यता और पारंपरिक वास्तुकला के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। इसके निर्माण में चुनार के पत्थरों का प्रयोग कर इसे हेरिटेज लुक दिया गया है, ताकि यह आसपास के ऐतिहासिक किले और इमारतों से मेल खा सके।
Ad
Lal bahadur shastri ghat 2
10.55 करोड़ की लागत, 130 मीटर लंबा घाट
उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार, घाट के निर्माण पर करीब 10.55 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। यह घाट 130 मीटर लंबा है और इसमें दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए रैंप, श्रद्धालुओं के लिए सीढ़ियां, हरियाली, और हेरिटेज लाइटिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही, घाट पर आने वालों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।
Ad
रामनगर किले के संग्रहालय से जोड़ता है नया अध्याय
गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार द्वारा शास्त्री जी के पैतृक आवास का जीर्णोद्धार कर उसे संग्रहालय में परिवर्तित किया गया था। अब शास्त्री घाट का निर्माण उस प्रयास की एक और कड़ी है, जिससे शास्त्री जी की स्मृतियों को संरक्षित किया जा सके।
Ad
पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रस्तावित वाराणसी दौरे के दौरान इस घाट का उद्घाटन कर सकते हैं। यह घाट ना सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए एक नई सुविधा बनेगा, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी गंगा पार के क्षेत्रों में आवागमन और विकास के नए रास्ते खोलेगा।
Lal bahadur shastri ghat 3
Navneeta
Ad

Ad