
PM Modi Rally Preparation : CM योगी ने परखी जनसभा स्थल की तैयारियां, अफसरों को निर्देश- जरूरी व्यवस्थाएं समय से हो पूरी




वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 2 अगस्त को विकासखंड सेवापुरी के ग्राम सभा बनौली में होने वाली जनसभा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में प्रशासन जुटा है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो, इसके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने विशेष रूप से पेयजल, शौचालय, हवा और बैठने की सुविधाएं समय से दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर सीएम का विशेष फोकस


सीएम योगी ने सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। साथ ही उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और वाहनों की पार्किंग के लिए उचित स्थान पर समुचित व्यवस्था करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।

कमिश्नर ने प्रस्तुत किया व्यवस्थाओं का मानचित्र
निरीक्षण के दौरान वाराणसी के कमिश्नर एस. राजलिंगम ने मुख्यमंत्री को कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का मानचित्र के माध्यम से विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया।
इस दौरान प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्रा 'दयालु', एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक डॉ. अवधेश सिंह और सुशील सिंह, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

