
अगस्त में काशी दौरे पर आ सकते हैं PM Modi : प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, सभास्थल की तलाश तेज




PM Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के पहले सप्ताह में एक बार फिर काशी दौरे पर आ सकते हैं। इस संभावित यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियों की शुरुआत कर दी है। जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पीएम की प्रस्तावित जनसभा और शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त स्थानों की तलाश में जुटे हुए हैं।


शहरी इलाके में खोजा जा रहा है जनसभा स्थल
चूंकि इस समय वर्षा का मौसम है और ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभा आयोजित करना कठिन हो सकता है, इसलिए शहरी इलाकों में उपयुक्त स्थल की तलाश की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और अन्य पुलिस अधिकारियों ने सेवापुरी क्षेत्र के एक इंटर और डिग्री कॉलेज के मैदान का निरीक्षण किया।


हालांकि इस दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन अधिकारियों का सक्रिय होना संभावित दौरे के संकेत दे रहा है।
हर तीन-चार महीने में होता है पीएम का दौरा
गौरतलब है कि पीएम मोदी आमतौर पर हर तीन से चार महीने में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करते हैं। पिछली बार वह 12 अप्रैल को काशी आए थे, और अब जुलाई में तीन महीने पूरे हो चुके हैं। ऐसे में अगस्त के पहले सप्ताह में उनकी यात्रा की संभावना को बल मिल रहा है।


