
वाराणसी में विपक्षियों पर जमकर गरजे पीएम मोदी, कहा- ये कांग्रेस पार्टी और उनके चेले-चपाटे, उनके दोस्त...




वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पूरे पूर्वांचल को 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की कई बड़ी सौगातें दी। सेवापुरी के बनौली गांव जनसभा स्थल से उन्होंने 52 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही देश के 9.70 करोड़ किसानों के लिए "पीएम किसान सम्मान निधि" की 20वीं किस्त भी जारी की। इसके बाद उन्होंने आयोजित जनसभा को संबेधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर हमला बोला, पीएम ने कहा, 2019 में जब पीएम किसान सम्मान निधि शुरू हुई थी तब सपा, कांग्रेस जैसे विकास विरोधी दल कैसे-कैसे अफवाहें फैला रहे थे, लोगों को गुमराह कर रहे थे।


पीएम ने किसानों से पूछा, आप बताइए, क्या इतने दिनों में कभी एक भी किस्त बंद हुई क्या? पीएम किसान निधि बिना ब्रेक के जारी है। आज तक पौने 4 लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं।
मोदी का मंत्र है....
पीएम ने कहा, कोई बिचौलिया नहीं, कोई कट कमीशन नहीं, कोई हेराफेरी नहीं... सीधे ये पैसे किसानों के खाते में पहुंचे हैं। मोदी ने इसे परमानेंट व्यवस्था बना दी है। ना लीकेज होगी, ना गरीब का हिस्सा छीना जाएगा। मोदी का मंत्र है- जो जितना पिछड़ा, उसे उतनी ज्यादा प्राथमिकता। किसानों के जीवन में बदलाव के लिए, उनकी आय बढ़ाने के लिए, खेती पर होने वाला खर्च कम करने के लिए... एनडीए सरकार पूरी शक्ति से काम कर रही है। हम बीज से बाजार तक किसानों के साथ खड़े हैं।


हमारी सरकार किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही
पीएम ने कहा, हमारी सरकारी निरंतर किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है। पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर एक घोषणा भी पूरी होना मुश्किल होता था, लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है। आज पीएम किसान निधि सरकार के पक्के इरादे का उदाहरण बन चुकी है।

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर विपक्षियों पर हमला
पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, पाकिस्तान दुखी है... ये तो सब कोई समझ सकता है। लेकिन पाकिस्तान का ये दुख कांग्रेस और सपा से सहन नहीं हो पा रहा है। उधर, आतंक का आका रोता है और इधर, कांग्रेस, सपा वाले आतंकियों की हालत को देखकर रोते हैं। कांग्रेस हमारी सेनाओं के पराक्रम का लगातार अपमान कर रही है। कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा दुदुर्भाग्य से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारे देश के कुछ लोगों को भी पेट में दर्द हो रहा है। ये कांग्रेस पार्टी और उनके चेले-चपाटे, उनके दोस्त... इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। वोटबैंक और तुष्टिकरण की इस राजनीति में ये समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है। सपा के नेता संसद में कह रहे थे कि पाकिस्तान के आतंकवादियों को अभी क्यों मारा, आतंकियों को मारने के लिए क्या मैं सपा वालों को फोन करके पुछूं क्या? अब उन्हें आतंकियों के मारे जाने से भी परेशानी हो रही है। कान खोलकर सुन लो... ये नया भारत है।
यूपी तेज गति से औद्योगिक विकास कर रहा
पीएम ने कहा, आज यूपी इतनी तेज गति से औद्योगिक विकास कर रहा है। देश और दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं, इसके पीछे भाजपा की विकासपरक नीतियों की बड़ी भूमिका है। सपा के समय में यूपी में अपराधी बेखौफ थे, निवेशक यहां आने से भी डरते थे। लेकिन भाजपा की सरकार में अपराधी में खौफ है, और निवेशक यूपी के भविष्य में भरोसा देख रहे हैं... मैं विकास की इस रफ्तार के लिए यूपी सरकार को बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा, मैं आज अपने व्यापार जगत के भाई-बहनों से विशेष आग्रह करना चाहता हूं कि जब दुनिया इस प्रकार की अस्थिरता के माहौल से गुजर रही है तो हम भी सिर्फ और सिर्फ स्वदेशी माल ही बेचेंगे। ये संकल्प भी देश की सच्ची सेवा होगी। हर पल अब स्वदेशी ही खरीदेंगे। ये महात्मा गांधी को बड़ी श्रद्धांजलि होगी।

