आने को हैं पीएम: सभास्थल पर 4 हजार पुलिसकर्मियों के अलावा पीएसी और अर्धसैनिक बल की होगी तैनाती, ड्रोन से भी होगी निगरानी

Apr 10, 2025, 08:52 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। पीएम शुक्रवार को मेहंदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां अब अंतिम चरण में है. बुधवार को मुख्य सचिव और डीजीपी ने तैयारियों की समीक्षा की, एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने राजपत्रित अधिकारियों को ब्रीफिंग कर दी है. सभास्थल पर 4 हजार पुलिसकर्मियों के अलावा पीएसी और अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है.
सभास्थल पर पीएम की सुरक्षा में 6 एसपी, 8 एडि. एसपी व 33 सीओ सहित चार हजार पुलिस, पीएसी व अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए है. कार्यक्रम स्थल में प्रॉपर चेकिंग-फ्रिस्किंग के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा. वीवीआईपी मार्ग पर भी चेकिंग-फ्रिस्किंग होगी. सीपी ने स्पष्ट कहा कि कार्यक्रम स्थल के पास अस्थाई पार्किंग बनाई गई है, किसी भी दशा में सड़क पर वाहन न खड़ा हो.

कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों व वीवीआईपी मार्ग पर रहेगी रूफ-टॉप ड्यूटी लगाई गई है, इसके अलावा सीसीटीवी/ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी. ड्यूटी में लगे राजपत्रित अधिकारी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी प्वाइंट पर ड्यूटी की संवेदनशीलता के दृष्टिगत ब्रीफ करेंगे. ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें. सीपी ने पुलिसकर्मियों को अच्छे टर्न-आउट व आई-कार्ड/ड्यूटी-कार्ड के साथ निर्धारित समय पर अपने ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित होकर पूरी सतर्कता व संवेदनशीलता से ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया.



