
आने को हैं PM: 2200 करोड़ की परियोजनाओं का हो सकता है लोकार्पण-शिलान्यास, 36 एकड़ में तैयार हो रहा सभास्थल
बनौली में PM की होगी विशाल जनसभा, रातोंदिन चल रहा समतलीकरण

Updated: Jul 22, 2025, 10:03 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने एक दिवसीय काशी दौरे पर वाराणसी को 2200 करोड़ रुपये की 24 से अधिक विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं में लोकार्पण और शिलान्यास दोनों शामिल हैं। इस दौरान सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए ज़ोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। 

करीब 36 एकड़ क्षेत्र में सभा स्थल बनाया जा रहा है, जहां पंडाल और बैठने की व्यवस्था होगी। इसके पास ही प्रधानमंत्री के आगमन के लिए हेलीपैड तैयार किया जा रहा है। निर्माण कार्य के लिए आधा दर्जन जेसीबी और पोकलैंड मशीनें दिन-रात समतलीकरण में जुटी हैं। दो दिनों से प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी क्षेत्र में कैंप कर लगातार कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।


जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया। डीएम ने बन रहे लिंक मार्गों की स्थिति का जायजा लिया और टूटी सड़कें तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश PWD विभाग को दिए।
सभा और हेलीपैड निर्माण के लिए जिन किसानों की जमीन ली गई है, उनके 92 में से सभी किसानों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) ले लिया गया है। इनमें बनौली, घोसिला, दुबेपुर और रघुनाथपुर गांव के किसान शामिल हैं। यह प्रशासनिक सहमति आयोजन की सफलता की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।


प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र में भारी उत्साह है। स्थानीय ग्रामीण, किसान और भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं। माना जा रहा है कि इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। पीएम की जनसभा में सभी विधानसभा से जनता पहुंचेंगी।

