वाराणसी में मौसम हुआ खुशनुमा, तेज हवा, आंधी और हल्की बूंदाबांदी ने काशीवासियों को दी गर्मी और उमस से राहत




वाराणसी: भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे काशीवासियों को गुरुवार की दोपहर मौसम ने राहत दी। अचानक मौसम का मिजाज बदला और आसमान में काले बादल छा गए। इसके बाद तेज हवाएं चलने लगीं, जो देखते ही देखते आंधी में तब्दील हो गई और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत महसूस की।

मौसम विभाग ने वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के लिए आज और कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है, जिससे बारिश की संभावनाएं भी बनी रहेंगी।
काशी में उमस भरी गर्मी ने किया था बेहाल
वाराणसी में पुरवा हवाओं के बीच उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। बुधवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5.6 डिग्री ज्यादा है। यह काशी की अब तक की दूसरी सबसे गर्म रात रही। हवा में 75 प्रतिशत तक नमी दर्ज की गई, जिससे गर्मी और अधिक असहनीय हो गई।


