वाराणसी के घाटों पर कार्यक्रम कराने से पूर्व नगर निगम से लेनी होगी अनुमति, 15 दिन पहले करना होगा अप्लाई




वाराणसी,भदैनी मिरर। अब काशी के किसी भी घाट पर धार्मिक,सामाजिक या अन्य कोई भी कार्यक्रम कराने से पहले नगर निगम से अनुमति लेनी होगी. यह तैयारी कई दिनों से नगर निगम कर रहा था. अक्सर देखा जाता रहा है कि आयोजक कार्यक्रम करवाने के बाद घाटों पर गन्दगी फैलाकर निकल जाते है, और आयोजकों की पहचान भी नहीं होती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. नगर निगम के पास सब आयोजकों की पूरी डिटेल होगी. घाट पर कार्यक्रम करवाने से 15 दिन पहले अनुमति के लिए स्मार्ट काशी एप से आवेदन करना होगा.

नगर निगम ने बताया कि घाटों पर किसी भी प्रकार के धार्मिक/सामाजिक/अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने हेतु आयोजनकर्ताओं की सुविधा हेतु अब नगर निगम में भौतिक रूप से आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नगर निगम द्वारा इस सम्बन्ध में एक अनूठी पहल करते हुए आयोजनकर्ताओं को यह सुविधा प्रदान की जा रही है कि अब आयोजनकर्ता कहीं से भी स्मार्ट काशी मोबाइल ऐप के माध्यम से घाटों पर धार्मिक/सामाजिक/अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने हेतु आवेदन कर सकेंगे.

आयोजकों को कार्यक्रम से 15 दिन पूर्व आवेदन किया जाना अनिवार्य होगा तथा स्मार्ट काशी मोबाइल ऐप के माध्यम से ही आयोजकों को घाट पर चयनित स्थल के फोटोग्राफ, आयोजनकर्ता के आधार का फोटो आदि विवरण अपलोड करने तथा निर्धारित शुल्क रू0 880 प्रति वर्ग मीटर के भुगतान के उपरान्त सम्बन्धित जोनल अधिकारी के परीक्षण एवं आख्या के आधार पर स्थल बुकिंग की अनुमति प्रभारी अधिकारी राजस्व के स्तर से जारी किया जाएगा.

आयोजनकर्ता अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से डाउनलोड कर सकेगा. नगर निगम के स्तर से यह कार्यवाही अन्तिम चरण में है जिसका प्रस्तुतीकरण मेसर्स सिविक साल्यूशन्स के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया. यह सुविधा एक सप्ताह के भीतर नगर निगम द्वारा चालू कर दी जाएगी.

