
31 जुलाई तक घर बैठे जमा करें हाउस टैक्स और पाएं 20% तक की छूट, नगर निगम दे रहा ऑनलाइन और पुराने बिलों पर अलग-अलग प्रतिशत में राहत




वाराणसी, भदैनी मिरर। अगर आपने अभी तक हाउस टैक्स या वाटर टैक्स नहीं भरा है, तो अब समय है बिना लाइन में लगे घर बैठे इसे जमा करने का वो भी छूट के साथ। वाराणसी नगर निगम ने बकायेदारों को राहत देते हुए 10% से लेकर 20% तक की छूट देने की घोषणा की है, जो तीन अलग-अलग कैटेगरी में लागू होगी। इस योजना का लाभ 31 जुलाई 2025 तक लिया जा सकता है।


बकाया टैक्स पर मिल रही है बड़ी राहत
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि:
-
ऑनलाइन टैक्स जमा करने पर 12% की छूट मिलेगी।
-
जिन उपभोक्ताओं के बिल लाखों में हैं, उन्हें पुराने बिल जमा करने पर 20% तक की छूट दी जा रही है।
-
अगर कोई तत्काल टैक्स जमा करता है, तो उसे भी 10% की छूट मिलेगी।
घर बैठे मिलेगी जानकारी– SMS और WhatsApp पर भेजे जा रहे मैसेज
नगर निगम ने कॉल सेंटर और मैसेजिंग सिस्टम के जरिए बकायेदारों को जानकारी देना शुरू कर दिया है। इसके लिए काशी इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में एक डेडिकेटेड कॉल सेंटर स्थापित किया गया है और एक अहमदाबाद की संस्था को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।


संस्था द्वारा लोगों को SMS और WhatsApp के जरिए हाउस टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
भेलूपुर और दशाश्वमेध में शुरू हुआ पायलट प्रोजेक्ट
इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट सबसे पहले भेलूपुर और दशाश्वमेध सब-जोन में शुरू किया गया है। इन दोनों क्षेत्रों में कुल 5300 मकान मालिकों पर लगभग 16 करोड़ रुपये का बकाया टैक्स है।

अब तक 885 भवन मालिकों को मैसेज भेजे जा चुके हैं। यदि यह प्रयोग सफल रहा, तो इसे पूरे नगर क्षेत्र में लागू किया जाएगा।
क्यों है यह मौका खास?
वाराणसी नगर निगम पर 50 करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स बकाया है। ऐसे में यह योजना टैक्सपेयर्स को न सिर्फ राहत दे रही है, बल्कि सरकारी खजाने को भी मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है।
क्या करें आप?
अगर आप भी हाउस टैक्स या जलकर बकाया भुगतान करना चाहते हैं:
-
नगर निगम की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से ऑनलाइन भुगतान करें
-
छूट का लाभ उठाएं
-
समय पर भुगतान कर पेनल्टी से बचें

