Sigra Stadium में मॉर्निंग वॉकर्स के लिए खुला पाथवे : अप्रैल तक मिलेगी फ्री एंट्री, मई से बनवाना होगा कार्ड




Varanasi : डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में मॉर्निंग वॉकर्स के लिए खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद आज यानी 8 अप्रैल से स्टेडियम परिसर में मॉर्निंग वॉक पाथवे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। अप्रैल महीने तक यह सुविधा पूर्णतः निशुल्क रहेगी, जबकि मई से प्रवेश के लिए मासिक कार्ड अनिवार्य होगा।

अधिकारियों की बैठक में लिया गया निर्णय
सोमवार शाम हुई बैठक में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी (RSO) डॉ. विमला सिंह और अन्य अधिकारियों ने यह निर्णय लिया। बता दें कि प्रधानमंत्री द्वारा स्टेडियम का उद्घाटन किए जाने के बाद से स्थानीय लोगों की ओर से मॉर्निंग वॉक की सुविधा शुरू करने की मांग की जा रही थी।

सुबह 5 से 8 बजे तक मिलेगा प्रवेश
RSO डॉ. विमला सिंह ने जानकारी दी कि स्टेडियम में वॉकर्स के लिए सुबह 5 बजे से 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। मई महीने से वॉकर्स को 350 रुपये मासिक शुल्क देकर प्रवेश कार्ड बनवाना होगा। इस व्यवस्था के तहत साफ-सफाई और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी तय की गई है।

लोगों से स्वच्छता की अपील
स्टेडियम प्रशासन ने मॉर्निंग वॉकर्स से अनुरोध किया है कि वे परिसर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें। डस्टबिन का इस्तेमाल करें और कूड़ा इधर-उधर न फेंकें। यह भी कहा गया कि स्टेडियम सबका है, इसे स्वच्छ बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
बच्चों और मैदान में प्रवेश को लेकर निर्देश
RSO ने यह भी स्पष्ट किया कि 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को स्टेडियम परिसर में न लाएं। साथ ही मॉर्निंग वॉकर्स से आग्रह किया गया कि वे खिलाड़ियों के अभ्यास ग्राउंड और ट्रैक से दूर रहें, ताकि खेल प्रशिक्षण में कोई बाधा न आए।
स्टेडियम प्रबंधन की यह पहल स्वास्थ्य के प्रति सजग लोगों के लिए राहतभरी है, साथ ही बेहतर व्यवस्था के साथ सुरक्षित मॉर्निंग वॉक का अवसर भी प्रदान करेगी।

