शिवपुर तालाब को कब्जा मुक्त करवाने की मांग को लेकर निकाली पदयात्रा, सौंपा ज्ञापन
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भू-माफियाओं पर कार्रवाई न करने का आरोप




वाराणसी,भदैनी मिरर। जिला मुख्यालय से महज 3 किलो मीटर पंचकोसी परिक्रमा मार्ग (Panchkosi Parikrama Marg) पर पड़ने वाले शिवपुर तालाब (Shivpur pond) को कब्जा मुक्त करवाने के लिए पूर्व पार्षद डॉ. जीतेन्द्र सेठ के नेतृत्व में भरतमिलाप मैदान (Bharatmilap ground) में इक्कट्ठा हुए. वहां से तख्तियां लेकर पदयात्रा करते हुए दर्जनों लोग गिलट बाजार, भोजूबीर होते हुए कचहरी पहुंचे. वहां जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रुप में एडीएम ने उनका पत्रक लिया. इस दौरान शिवपुर के लोगों ने तालाब को कब्जा मुक्त (free the pond from encroachment) करवाने की मांग की.

पुराना वैभव लौटाया जाए
डॉक्टर जितेंद्र सेठ ने कहा कि शिवपुर थाने के पीछे स्थित तालाब पर भू-माफियाओं का कब्जा है. पर्यावरण और जल संरक्षण के दृष्टिकोण से तालाब की खुदाई (रीस्टोरेशन आफ वॉटर बॉडी) करवाकर उसके मूल स्वरुप में लाना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने बताया कि शिवपुर तालाब आराजी नंबर 69 मौजा परगना शिवपुर नगर निगम की प्रॉपर्टी रजिस्टर में तालाब के नाम से दर्ज है. 63 तालाबों की सूचि में शिवपुर तालाब 31वें नंबर पर दर्ज है. बाबजूद इसके जल संकट से निपटने के लिए जलयाशों का सुरक्षित रहना जरुरी है.

आखिर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई
पूर्व पार्षद ने मांग किया कि पूरे शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल रहा है, ऐसे में जहाँ जरुरी है वहां नहीं चल रहा है. 22 वर्षों से इस तालाब को बचाने के लिए निरंतर प्रयास के बाबजूद आखिर क्यों नहीं भू-माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. आखिर बाबा जी का बुलडोजर कहा गया? भू-माफियाओं पर बुलडोजर क्यों नहीं चलाया जा रहा है.


