Movie prime
Ad

पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र को IMS-BHU से मिली छुट्टी, अब मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज में होगा इलाज

13 दिन ICU में भर्ती रहने के बाद स्वास्थ्य में सुधार, डॉक्टरों ने दिया 1400 कैलोरी युक्त विशेष भोजन का परामर्श

Ad

 
Pandit chhanuLal Mishra
WhatsApp Group Join Now

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। उपशास्त्रीय संगीत के प्रख्यात गायक और पद्मविभूषण सम्मानित पं. छन्नूलाल मिश्र को शुक्रवार को IMS-BHU के सर सुंदरलाल चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई। वह पिछले 13 दिनों से ICU में भर्ती थे। अब उनकी हालत में सुधार है और डॉक्टरों ने उन्हें संक्रमण से बचाव के लिए घर भेजने का निर्णय लिया।
पंडित जी की पुत्री डॉ. नम्रता मिश्रा उन्हें एंबुलेंस से लेकर मिर्जापुर रवाना हुईं। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि सफर और घर पर विशेष सावधानी रखी जाए। उन्हें बाइपैप मशीन के साथ भेजा गया है, जो वेंटिलेटर की तरह सांस लेने में मदद करती है।
गंभीर हालत में लाए गए थे BHU
Ad
Ad
Ad
13 सितंबर की रात पं. छन्नूलाल मिश्र को गंभीर हालत में मिर्जापुर के रामकृष्ण मिशन अस्पताल से रेफर कर BHU लाया गया था। उन्हें तेज बुखार, टाइप-2 डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, ARDS (Acute Respiratory Distress Syndrome) और बाएं पैर में DVT (Deep Vein Thrombosis) जैसी समस्याएं थीं। हालत नाजुक होने पर उन्हें ICU में भर्ती कर विशेष निगरानी में रखा गया। सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय के कुलपति अजित कुमार चतुर्वेदी देखने पहुंचे थे और बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए। 
Ad
ICU इंचार्ज प्रो. एपी सिंह के मुताबिक, पिछले चार दिनों से उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा था। इसके बाद उन्हें व्हीलचेयर के सहारे एंबुलेंस तक लाया गया।
अब मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज की टीम करेगी निगरानी
IMS-BHU से डिस्चार्ज के बाद अब पं. मिश्र का इलाज मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की देखरेख में होगा। डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें प्रतिदिन 1400 कैलोरी युक्त भोजन देना अनिवार्य है, जो फिलहाल नाक की नली (नैज़ल ट्यूब) के माध्यम से दिया जाएगा। इसके अलावा, बेड सोर से बचाव के लिए नियमित ड्रेसिंग, फिजियोथेरेपी और पूर्ण आराम की सलाह दी गई है।
Ad
IMS-BHU के निदेशक प्रो. एसएन संखवार और मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. केके गुप्ता ने बताया कि लगातार निगरानी और टीमवर्क के चलते पं. मिश्र की स्थिति में सुधार हुआ है और वे अब अपने घर लौटे हैं।
संगीत प्रेमियों में खुशी की लहर
पं. छन्नूलाल मिश्र भारतीय उपशास्त्रीय संगीत के दिग्गज गायक हैं, जिनकी गायकी ने देश-विदेश में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया है। उनके स्वस्थ होने की खबर से संगीत जगत और उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
फिलहाल डॉक्टरों और परिजनों ने अपील की है कि लोग उनकी सेहत के लिए प्रार्थना करें और व्यक्तिगत मुलाकात से बचें ताकि वे जल्द पूरी तरह स्वस्थ हो सकें।
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB