Movie prime

पीएसी और GRP जवान बने देवदूत : ट्रेन पर चढ़ते समय फिसला महिला यात्री का पैर, मौत के मुंह से निकाला बाहर

Ad

Ad
 
पीएसी और GRP जवान बने देवदूत : ट्रेन पर चढ़ते समय फिसला महिला यात्री का पैर, मौत के मुंह से निकाला बाहर
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी। महाकुम्भ मेला के दौरान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पीएसी और जीआरपी पुलिस के जवानों ने एक महिला यात्री की जान बचाने में साहस का परिचय दिया। महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी और पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज राहुल राज के निर्देशों के तहत चलाए जा रहे अभियान के दौरान, प्लेटफार्म नंबर 9 पर तैनात पीएसी जवानों ने एक महिला यात्री को चलती ट्रेन से गिरने से बचाया।

Ad
पीएसी और GRP जवान बने देवदूत : ट्रेन पर चढ़ते समय फिसला महिला यात्री का पैर, मौत के मुंह से निकाला बाहर

रविवार तड़के करीब 5:55 बजे, जब ट्रेन नंबर 20401 सटल एक्सप्रेस वाराणसी से लखनऊ के लिए रवाना हो रही थी, तब गंगानगर कॉलोनी वाराणसी की निवासी महिला यात्री मैजिबीन बानो ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और वे गिरने वाली थीं। इस दौरान आरक्षी गौरव कुमार यादव और आरक्षी रोहित यादव ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए दौड़कर महिला का हाथ पकड़ा और उसे ट्रेन के नीचे जाने से पहले सुरक्षित बाहर खींच लिया।

Ad
पीएसी और GRP जवान बने देवदूत : ट्रेन पर चढ़ते समय फिसला महिला यात्री का पैर, मौत के मुंह से निकाला बाहर

महिला यात्री और उनके पिता रिजवान अहमद ने इस साहसिक कार्य के लिए पीएसी जवानों और जीआरपी पुलिस की दिल से सराहना की और उन्हें भूरि-भूरि प्रशंसा दी।

इस साहसिक कार्य के लिए पुलिस और पीएसी की सराहना की जा रही है, जिन्होंने अपनी तत्परता और साहस से एक जान बचाई।

Ad
पीएसी और GRP जवान बने देवदूत : ट्रेन पर चढ़ते समय फिसला महिला यात्री का पैर, मौत के मुंह से निकाला बाहर
Ad

Ad