Movie prime
Ad

सावन में खुले मीट दुकानों पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 75 किलो से अधिक मांस जब्त


अवैध दुकानदारों के खिलाफ FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू, नगर आयुक्त के निर्देश पर चलाया गया विशेष अभियान

Ad

 
//
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। सावन मास के दौरान मांस-मछली की दुकानों पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर नगर निगम वाराणसी ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान में 75 किलो से अधिक मांस जब्त कर उसे नष्ट किया गया।

Ad
Ad

..



यह अभियान शहर के विभिन्न क्षेत्रों - रेवड़ी तालाब, लल्लापुरा, भोजूबीर, आंध्रापुल और गोलघर कचहरी में चलाया गया, जहाँ मीट, मछली और मुर्गा की दुकानें अवैध रूप से खोली गई थीं।

..

इन दुकानों पर हुई कार्रवाई

* मोहम्मद शकील पुत्र शमीम अहमद
* लाला मोहम्मद शिराज पुत्र सेराज – पोल्ट्री फार्म, रेवड़ी तालाब
* मोहम्मद हनीफ कुरैशी – रेवड़ी तालाब
* मोहम्मद इम्तियाज पुत्र अब्दुल सत्तार – मौलवी बैग, सिगरा
* पप्पू कुरैशी पुत्र मोहम्मद अलीम कुरैशी – मौलवी बैग
* मोहम्मद नईम कुरैशी – (नेशनल मीट शॉप) आंध्रापुल
* मोहम्मद फखरुद्दीन कुरैशी पुत्र निज़ामुद्दीन – गोलघर कचहरी
* गुड्डु पुत्र कादिर अहमद – गोलघर कचहरी

इन सभी के विरुद्ध स्थानीय थानों में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Ad
Ad

life line hospital new

बता दें, नगर निगम द्वारा पूर्व में ही आदेश जारी किया गया था कि सावन माह में नगर निगम सीमा क्षेत्र की सभी मांस और मछली की दुकानें बंद रहेंगी। इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध यह कार्यवाही की गई। नगर निगम के पीआरओ के अनुसार, यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा।

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB