Movie prime

गिरजाघर से गोदौलिया की बंद लेन थोड़ी देर बाद ई खुली, काशी चाट भंडार के सामने हर शाम होती थी भारी भीड़

Ad

Ad
 
गिरजाघर से गोदौलिया की बंद लेन थोड़ी देर बाद ई खुली, काशी चाट भंडार के सामने हर शाम होती थी भारी भीड़
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। महाकुंभ-2025 के उलट प्रवाह के चलते काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो रही है. क्राउड़ मैनेजमेंट करना इस समय चुनौती भरा है . ऐसे में पुलिस ने गिरजाघर से गोदौलिया जाने वाले बाईं लेन को बंद कर दिया. इसी लेन में वाराणसी की प्रसिद्ध काशी चाट भंडार की दुकान भी है. लगातार मना करने के बाबजूद शाम होते ही प्रसिद्ध काशी चाट भंडार पर ग्राहकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो जाती थी. एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. एस चनप्पा से लगातार जिलाधिकारी ने ग्राहकों को इकट्ठा कर भीड़ जमा न करने की हिदायत दी थी, लेकिन दुकानदार मानने को तैयार ही न था. वहीं, थोड़ी देर बाद ही जनता की भीड़ को देखते हुए बंद लेन को भी चालू कर दिया गया है।

Ad

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने गिरजाघर से गोदौलिया जाने वाली एक लेन बन्द कर दिया. एक ही लेन से यातायात का संचालन शुरु किया. नो व्हीकल जोन में तब्दील क्षेत्र में पुलिस ने मजबूत बैरिकेड भी किया है. जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती भी की गई है.

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए क्षेत्र में लगातार पुलिस के अफसर चक्रमण कर रहे है. भीड़ नियंत्रण के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दे रहे है. पुलिसकर्मी भीड़ को लगातार चला रहे है. भीड़ नियंत्रण का ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

Ad
गिरजाघर से गोदौलिया की बंद लेन थोड़ी देर बाद ई खुली, काशी चाट भंडार के सामने हर शाम होती थी भारी भीड़
Ad

Ad