विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बीएचयू में रक्तदान शिविर का आयोजन, 15 यूनिट बल्ड डोनेट




Varanasi : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित अटल इन्क्यूबेशन सेंटर (CDC भवन) ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक विशेष रक्तदान शिविर और तनाव प्रबंधन पर जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन सर सुंदरलाल ब्लड बैंक के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य हाल ही में उत्पन्न रक्त की कमी को पूरा करना और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना था।

युवाओं की सक्रिय भागीदारी से सफल रहा रक्तदान शिविर
रक्तदान शिविर का उद्घाटन अटल इन्क्यूबेशन सेंटर के प्रभारी आचार्य पी.वी. राजीव ने किया। उन्होंने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा,"ऐसे प्रयासों से आपातकालीन स्थितियों में रक्त की अनुपलब्धता को दूर किया जा सकता है। यह मानवीय सेवा है जो अनेक लोगों के जीवन को बचा सकती है।"

इस नेक कार्य में कुल 15 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिससे 15 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों की सराहनीय भागीदारी रही।
मानसिक स्वास्थ्य की ओर पहल: तनाव प्रबंधन सत्र
रक्तदान कार्यक्रम के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक विशेष तनाव प्रबंधन सत्र का भी आयोजन किया गया। इस सत्र को प्रो. अच्युत कुमार पांडेय (मनोचिकित्सा विभाग, आयुर्विज्ञान संस्थान, बीएचयू) ने संबोधित किया।

उन्होंने अपने व्याख्यान में तनाव के मुख्य कारणों, उसके मानसिक प्रभावों और उससे निपटने के व्यावहारिक तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। प्रो. पांडेय ने नियमित दिनचर्या, सकारात्मक सोच और आत्म-विश्लेषण को मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए आवश्यक बताया।

