
नवरात्रि अष्टमी पर वाराणसी पुलिस लाइन में 501 कन्याओं का पूजन, महिलाओं और साहसी पुलिस कर्मियों को मिला सम्मान
राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कन्याओं के पांव पखारकर किया पूजन | सुरक्षा-व्यवस्था के लिए ड्रोन और सीसीटीवी से हुई निगरानी

Updated: Sep 30, 2025, 21:49 IST

WhatsApp Group
Join Now

वाराणसी। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर काशी की पावन धरती पर मां दुर्गा की भक्ति और नारी शक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। पुलिस लाइन, वाराणसी में मिशन शक्ति के अंतर्गत 501 कन्याओं का पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना ने कन्याओं के पांव पखारकर पूजन किया और उन्हें सम्मानित किया।


राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि आज मातृ शक्ति की उपासना का पावन दिन है। मिशन शक्ति के तहत नारी की सुरक्षा, स्वाभिमान और सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में यह भव्य आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जो धरती, गाय और तुलसी को माता कहता है। कन्या पूजन के माध्यम से हम मां दुर्गा और रानी लक्ष्मीबाई के स्वरूप की आराधना कर रहे हैं। यह आयोजन समाज में नारी सम्मान का बड़ा संदेश देगा।


पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने जानकारी दी कि नवरात्र की अष्टमी पर कन्या पूजन के साथ ही समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और साहसिक महिला पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया और अपराधियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई, उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को महिला सुरक्षा योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।
पूरे आयोजन में सुरक्षा-व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। दुर्गा पंडालों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सादी वर्दी में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहे। वहीं, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस अधिकारी स्वयं सड़कों पर उतरकर नियंत्रण संभाले रहे। भारी भीड़ के बावजूद पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की तस्वीरें देखें -









